सहारनपुर : टीबी के मरीजों को खोजने में लापरवाही बरतने पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (ATS) को नोटिस जारी किया गया है। सितंबर और अक्तूबर में दिए गए लक्ष्य के अनुसार एसटीएस टीबी के मरीज नहीं खोज पाए। ऐसे में जिला क्षय रोग विभाग ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने जिले को 2025 तक टीबी मुक्त घोषित करने का संकल्प लिया हुआ है। जिसके चलते जिले भर में टीबी रोग खोज अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीबी के मरीजों को खोज रही हैं। इसके बाद उनका इलाज किया जा रहा है। टीबी मरीजों के लिए जिला अस्पताल में सभी दवाएं और जांचें पूरी तरह मुफ्त हैं।
इस समय जिले में छह हजार से अधिक टीबी के मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनके अलावा करीब 260 एमडीआर (मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस) के मरीज हैं, जिन्हें गंभीर टीबी मरीज कहा जाता है। शासन स्तर से टीबी के मरीजों को खोजने का लक्ष्य दिया जाता है। उसी के अनुरूप टीबी के मरीज मिल रहे हैं। सितंबर और अक्तूबर की रिपोर्ट में टीबी के कम मरीज मिले हैं।
ऐसे में जिला क्षय रोग विभाग ने 17 वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी किया है। इसमें उनकी लापरवाही मानी गई है। उन्हें तीन दिन के अंदर नोटिस का जवाब देना है। उधर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि टीबी के मरीजों की तलाश करने में ATS की लापरवाही पाई गई है। जिले में टीबी कम मरीज मिलने में लापरवाही बरतने पर 17 वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षकों को नोटिस दिया गया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...