सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में News14Today की खबर का दमदार असर हुआ है। DRM दिल्ली डिवीजन ने जहां News14Today की खबर का संज्ञान लिया है वहीं मामले की जांच कर के आदेश दिए हैं। News14Today ने फतवो की नगरी देवबंद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रेलवे विभाग से 60 लाख की ठगी की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था।
![Fraud Deoband News](https://news14today.com/wp-content/uploads/2025/02/Deoband-Railway-Station-584x365.jpg)
रेलवे अधिकारी और RPF अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। ठगी का मामला सामने आया तो आनन फानन में पुलिस ने दो महिलाओं समेत आठ जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं 60 लाख की ठगी होने पर रेलवे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उच्च अधिकारीयों ने मामले की जांच बैठा दी है।
आपको बता दें कि कस्बा देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा निवासी मेहर खान कृषि भूमि चक संख्या 1158, मूल प्लाट संख्या 348, रकबा 0-7-0 बिस्से पुख्ता के मालिक थे। करीब 40 साल पहले मेहर खान देवबंद छोड़कर चले गए थे। जिसके बाद रेलवे विभाग ने मेहर खान की जमीन पर कब्जा कर लिया था। मेहर खान की कोई संतान नहीं थी।
जिसके चलते इसका फायदा उठाकर मोहल्ले के राहत, इकराम खां, सरफराज, मोहम्मद सफात खां, शाहनवाज खां, हयात खां, शहनाज खां और उसकी बेटी खुशनसीब खां निवासी पठानपुरा राहत, इकराम खां, सरफराज, मोहम्मद सफात खां, शाहनवाज खां, हयात खां, शहनाज खां और उसकी बेटी खुशनसीब खां निवासी पठानपुरा ने न सिर्फ नगर पालिका से मृतक रियासत का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया बल्कि उसे मेहर खान की संतान बताकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एसीओ के माध्यम से जमीन में अपनी विरासत दर्ज करा ली।
जिसका इस्तेमाल कर उन्होंने रेलवे विभाग से उक्त जमीन का करीब 60 लाख रुपये का मुआवजा भी ले लिया। इस खेल में उक्त लोगों ने मृतक रियासत की पत्नी शहनाज और बेटी खुशनसीब को भी शामिल कर लिया था। शिकायत कर्ता अल्ताफ ने बताया कि इस मामले में कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई थी लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
रेलवे विभाग से सालसाज़ों द्वारा 60 लाख रूपये की ठगी की खबर News14Today पर प्रमुखता से प्रसारित की गई तो रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। DRM दिल्ली डिवीजन ने खबर का संज्ञान लिया और आनन फानन में मामले की जांच बिठा दी है। DRM ने उत्तर रेलवे और RPF अधिकारीयों को मामले की जांच कर जालसाजों के खिलाफ कार्यवाई करने को कहा है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...