New BSP Coordinator : बसपा सुप्रीमो ने भाई के आनंद बाद रणधीर बेनीवाल पर जताया भरोसा, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर बनाये जाने पर क्या बोले – रणधीर बेनीवाल 

New BSP Coordinator

सहारनपुर : बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय कोर्डिनेटर पद से हटा दिया है। इसके बाद मायावती ने चार प्रदेशों के प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल को बहुजन समाज पार्टी में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उनके भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के पद से हटाकर रणधीर बेनीवाल पर भरोसा जताया है। इससे जिले के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर देखी जा रही है। वहीं राष्ट्रीय कोर्डिनेटर बनाये जाने पर रणधीर बेनीवाल ने बसपा सुप्रीमो का आभार व्यक्त किया है और पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने की बात कही।

BSP Coordinator

आपको बता दें की रणधीर बेनीवाल ने 2007 में नगर पालिका सहारनपुर में पार्षद का चुनाव लड़ने से बसपा में राजनीतिकैरियर की शुरुआत की थी। वह शुरू से ही बहुजन समाज पार्टी का झंडा थामे हुए हैं। पार्टी ने उन्हें 2014 में सहारनपुर जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी थी। इसके बाद 2016 से 2018 तक वह सहारनपुर व मेरठ मंडल की भाईचारा कमेटी के मंडल प्रभारी रहे। जून 2018 से वह हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़ के प्रभारी हैं, जो लगातार इन राज्यों में पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहे हैं।

रणधीर बेनीवाल शांत स्वभाव के अनुशासित नेता माने जाते हैं। यही वजह है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने भाई आनंद के बाद उन पर भरोसा जताते हुए राष्ट्रीय समन्वयक पद की जिम्मेदारी सौंपी है। रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि उन पर जताए गए भरोसे पर वह खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्हें जिस भी राज्य की जिम्मेदारी मिलेगी, वहां वह पूरी मेहनत से काम करेंगे। 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए विशेष रणनीति बनाकर सभी धर्मों और जातियों के लोगों को पार्टी से जोड़कर बसपा को मजबूत किया जाएगा।

बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाए गए रणधीर बेनीवाल ने दलितों की आवाज बहन कुमारी मायावती का आभार जताते हुए कहा कि बहन जी ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उन्हें किसी भी तरह से निराशा न हो और जिस तरह से बहन जी अपनी रणनीति को अंजाम दे रही हैं।  हम उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करेंगे, जिस तरह से 2007 में सरकार बनी थी। उसी तरह से 2027 में भी हम जीत हासिल करेंगे। जिसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। आकाश आनंद ने एक जनसभा में कहा था कि पार्टी में कुछ ऐसे लोग हैं जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस पर राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर रणधीर बेनीवाल ने कहा कि बहन जी ने आज तक जो भी फैसले लिए हैं, वे पार्टी के हित में हैं। वक्त के हित में लिए गए फैसलों के आगे बहन जी ने कभी भाई-भतीजावाद नहीं देखा। वह न तो रणधीर बेनीवाल को देखती हैं, न किसी बड़े पदाधिकारी को और न ही किसी रिश्तेदार को।

अगर बहन जी को पार्टी के हित में कोई भाषण देना होता है तो कोई मोह बीच में नहीं आता। बहुजन समाज पार्टी की लगातार कम होती ताकत पर रणधीर बेनीवाल ने कहा कि यह एक राजनीतिक दीवार है। राजनीतिक समीकरण कभी-कभी घंटे के हिसाब से बदल जाते हैं और 2007 की तरह ही बहुजन समाज पार्टी 2027 जीतने की योजना पर काम कर रही है। आकाश आनंद और उनके ससुर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिस पर राष्ट्रीय संयोजक रणधीर बेनीवाल ने कहा कि बहन जी देशहित में फैसले लेती हैं, बहन जी जब भी बहुजन मूवमेंट और अपने समाज के हित में फैसला लेती हैं तो उनके सामने न तो कोई रिश्तेदार होता है, न कोई परिवार और न ही कोई बड़ा पदाधिकारी। BSP

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts