काठमांडू : नेपाल ने गुरुवार को भारत-पाक युद्द को लेकर बड़ा एलान किया है। नेपाल ने सिर्फ क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर “गहराई से चिंतित” होना बताया है बल्कि साफ़ कर दिया है कि हिमालयी राष्ट्र अपनी धरती का इस्तेमाल ‘शत्रु’ ताकतों द्वारा पड़ोसियों के खिलाफ नहीं होने देगा।
नेपाल के विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी भारत द्वारा बुधवार को तड़के ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद आई है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) और पंजाब प्रांत में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे।
ये भी पढ़िए…. एलओसी पर गोलाबारी के बीच गुरुद्वारा निशाना, पाकिस्तान की नापाक हरकत में 3 सिखों की मौत
बयान में कहा गया, “नेपाल सरकार पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने को लेकर बहुत चिंतित है, जिसमें एक नेपाली नागरिक की भी जान चली गई।” इसमें कहा गया, “इस दुखद अवधि के दौरान, नेपाल और भारत एकजुटता के साथ खड़े रहे, साझा दुख और पीड़ा में एकजुट रहे।” इसमें कहा गया है कि नेपाल ने “तुरंत और स्पष्ट रूप से” इस बर्बर आतंकवादी हमले की निंदा की है, जो “आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपने दृढ़ रुख के अनुरूप है।”
ये भी पढ़िए…. पाकिस्तान का सबसे हाईटेक विमान नष्ट, फूट-फूटकर रोए PAK सांसद, IPL जारी रहने पर सस्पेंस