उत्तरकाशी : धराली आपदा के 24 घंटे बाद हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है। उत्तरकाशी में बारिश थम गई है। जिसके बाद गंगोत्री हाईवे पर फंसे एनडीआरएफ की टीमें और मेडिकल स्टाफ अब हेलीकॉप्टर से धराली पहुँच रहे हैं। भटवाड़ी हेलीपैड से 2 से 3 हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं। शाम करीब 5 बजे उड़ान भरने के आधे घंटे के भीतर ही करीब 40 हेलीकॉप्टर कम पड़ गए।
दरअसल, उत्तरकाशी के धराली में राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए घटना के दौरान कई टीमें मौके पर भेजी गईं, लेकिन भारी बारिश और नदी में पानी के तेज बहाव के कारण कई जगहों पर सड़कें या तो बह गईं या फिर पहाड़ से भारी मलबा सड़कों पर आ गिरा। जिससे कई जगहों पर रास्ते जाम हो गए। इस समय सबसे ज्यादा परेशानी गंगानी में है, जहां पुल टूट गया है। वहीं दूसरी परेशानी भटवाड़ी में सड़क पूरी तरह बह जाने के कारण आई है।
घटना स्थल पर एनडीआरएफ की बड़ी संख्या में टीमें फंसी हुई हैं। पिछले कई घंटों से एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम यहाँ से आगे नहीं बढ़ पा रही है। इसे देखते हुए अब इन टीमों को भटवाड़ी स्थित हेलीपैड से धराली भेजा जा रहा है। लगभग 2 से 3 हेलीकॉप्टरों में 40 से ज़्यादा शॉर्टी तैनात हैं और लगातार टीमों को घटनास्थल तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। उधर, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर बह गया है। गंगनानी के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना बीआरओ का पुल भी भारी मलबा, पत्थर और बादल फटने से बह गया है। जिससे हर्षिल, धराली और गंगोत्री जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग भारी तबाही के कारण बंद हो गया है।