लखनऊ : नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की उत्तर प्रदेश शाखा ने पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए उसमें मारे गए 26 लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त किया है। NUJ UttarPradesh के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में उपस्थित पत्रकार सदस्यों ने पाकिस्तान के इस बर्बरता पूर्ण हरकत पर क्रोध और गहरा दुख व्यक्त किया। सभी सदस्यों का एक स्वर से कहना था कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने कहा, पाकिस्तान को भारत की प्रगति और पूरे दुनिया में हो रही ख्याति सहन नहीं हो रही है और इसीलिए वह लगातार भारत की प्रगति में बाधा डालने के लिए आतंकी कार्रवाई कर रहा है। विशेष कर कश्मीर में 370 हटाने के बाद जो अमन चैन दिखाई पड़ रहा है, उससे पाकिस्तान के सीने पर सांप लौट गए हैं, इसी कारण से वह बौखलाहट में आतंकियों की मदद लेकर भारत पर बार-बार कायरता पूर्ण कार्रवाई कर रहा है। पहलगाम में निहत्थे और निर्दोष हिन्दुस्तानियों की हत्या करके उसने पूरे भारत का खून खोला दिया है।
Contents
hide
ये भी पढ़िए…. पहलगाम हमले के बाद सरकार का कड़ा कदम, पकिस्तान वापस जाएगी सीमा हैदर, पाकिस्तानियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम
राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि हमारा संगठन देश के लिए पूरी तरह समर्पित है और देश के लिए हम अपना खून का एक-एक कतरा देने के लिए तैयार बैठे हैं। सरकार इस संदर्भ में हमें जो भी आदेश या निर्देश देगी हम उस पर तत्काल अमल करने के लिए बेताब है। अब हम इस तरह के नरसंहार को बर्दाश्त करने के लिए कतई तैयार नहीं है। हमारी मांग है कि पाकिस्तान के इस हमले का बदला तत्काल लिया जाए।
ये भी पढ़िए…. ‘कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा से आगे भारत में न रहे’, अमित शाह का सभी मुख्यमंत्रियों को सख्त निर्देश
बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार, संरक्षक द्वय केo बक्स सिंह एवं सुरेंद्र दुबे, प्रांतीय महामंत्री संतोष भगवन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान, कार्यकारिणी सदस्य अरुण शर्मा ‘टीटू’, वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव, लखनऊ जिलाध्यक्ष आशीष मौर्या, जिला महामंत्री पद्माकार पांडेय, जिला मंत्री नागेंद्र सिंह, किरन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे…सभी ने एक स्वर में सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो पाकिस्तान और उसके द्वारा पोषित आतंकवादियों के खिलाफ पूर्व की भांति सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक जैसी प्रभावी व कठोर कार्रवाई करें, जिससे दोबारा इन नापाक लोगों को भारत के किसी भी नागरिक के खिलाफ ऐसी कायराना हरकत करने से पहले हजार बार सोचने के लिए मजबूर होना पड़े.
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...