सहारनपुर : सहारनपुर ज़िले के सरसावा स्थित बनखंडी महादेव मंदिर में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक द्वारा स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। युवक ने मंत्रोच्चार, हवन-पूजा और शुद्धिकरण की प्रक्रिया के साथ हिंदू धर्म अपनाया। अब उसकी पहचान ‘शिव राणा’ के रूप में होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि मुस्लिम युवक दानिश ने सरसावा के बनखंडी महादेव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के बाद हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया और अपना नाम बदलकर शिव राणा रख लिया। युवक का कहना है कि उसके पूर्वज हिंदू थे और उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है। वह अपना शेष जीवन हिंदू धर्म के अनुसार रीति-रिवाजों और पूजा-पाठ के साथ बिताएगा।
दानिश से शिव राणा नाम बदलने वाले युवक का कहना है कि उसकी लंबे समय से हिंदू धर्म में आस्था रही है। उन्होंने बताया कि लगभग 40 साल पहले उनके पूर्वजों ने दबाव में आकर इस्लाम धर्म अपना लिया था, लेकिन वह बचपन से ही हिंदू मान्यताओं में विश्वास रखते हैं। धार्मिक प्रक्रिया के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मंदिर परिसर में मौजूद थे। शिव राणा ने कहा कि उन्होंने यह फैसला पूरी तरह से स्वेच्छा से और बिना किसी दबाव के लिया है। वह अब हिंदू रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार अपना जीवन जीना चाहते हैं।