अभिनेता मुश्ताक खान : फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि अपहरणकर्ता मुश्ताक़ खान को लेकर बिजनौर शहर के स्वयंवर बैंक्वेट हॉल में भी पहुंचे थे। जहां वे कुछ देर ही रुके और इसके बाद अभिनेता को चाहशीरी के एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया था।
गदर ‘एक प्रेम कथा’ में सनी देओल के पाकिस्तानी दोस्त का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में नया खुलासा हुआ है। जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की ताज़ा जांच में पता चला है कि अपहरण के बाद एक्टर मुश्ताक खान को एक मंडप में भी रखा गया था। इसके अलावा आरोपियों ने मुश्ताक खान के मोबाइल का इस्तेमाल कर खरीदारी भी की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।
ये भी पढ़िए…. मामा के साथ मिलकर भाई ने दिव्यांग भाई की कर दी हत्या, बोले नशे की लत से थे परेशान
पुलिस के मुताबिक़ अपहरणकर्ता अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण करने के बाद बिजनौर शहर के स्वयंवर बैंक्वेट हॉल में भी पहुंचे थे। हालांकि वे लोग यहां कुछ देर रुके थे। 21 नवंबर की सुबह साढ़े तीन बजे जब आरोपी नशे में धुत होकर सो गए तो मुश्ताक खान उनके चंगुल से भाग निकले। पुलिस ने मंगलवार देर शाम उक्त मंडप में भी छापा मारा और चौकीदार से पूछताछ की। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने अभिनेता मुश्ताक खान के फोन से भुगतान कर खतौली में मिक्सर और वाटर हीटर खरीदा था। पुलिस के अनुसार कुछ नकदी भी मिली है। इस तरह दो लाख रुपये बरामद हुए।
बता दें कि मशहूर हास्य कलाकार सुनील पाल का अपहरण कर मेरठ में करीब आठ लाख की फिरौती वसूली गई थी। इस मामले में अभिनेता की पत्नी ने मुंबई में केस दर्ज कराया था। इसके बाद मेरठ पुलिस ने बिजनौर के लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल को चिन्हित कर उनके यहां दबिश दी। बिजनौर पुलिस की टीमों ने भी दबिश देकर छह संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। लेकिन लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल पकड़े नहीं जा सके।
वहीं मंगलवार को इस मामले में नया मोड़ तब आया जब अभिनेता मुश्ताक खान ने भी बिजनौर के उक्त गिरोह के खिलाफ बिजनौर में अपहरण और रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों कलाकारों को कार्यक्रम के लिए बुक करने के बाद अपहरण कर लिया गया और फिर दिल्ली बुलाया गया। दरअसल, मुश्ताक खान को 20 नवंबर को बुलाया गया था। उन्हें अगवा कर बिजनौर लाया गया जहां उनसे करीब दो लाख रुपये वसूले गए।
फिल्म ‘कॉफी विद अलोन’ 22 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी हास्य कलाकार सुनील पाल ने लिखी है, जबकि उनकी पत्नी सरिता पाल ने इसका निर्माण किया है। लोगों में चर्चा है कि उक्त फिल्म में बिजनौर के लोगों ने भी पैसा लगाया है। अपहरण का यह मामला भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि सुनील पाल और अपहरणकर्ता के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, उक्त ऑडियो को लेकर सुनील पाल ने सफाई दी है कि उनसे दबाव में यह बात कहलवाई गई थी।
सूत्रों का दावा है कि मुख्य आरोपी लवी पाल को पकड़ने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी लवी पाल का फोन बंद है, इसलिए कुछ समय से लवी पाल व्हाट्सएप के जरिए पुलिस टीम के संपर्क में आया था। बताया जा रहा है कि पुलिस को दिए गए मैसेज में लवी पाल ने कहा है कि वह इस मामले की पूरी कहानी उजागर करेगा।
पुलिस अधिकारियो का कहना है कि अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बुधवार से दिल्ली और उत्तराखंड में डेराडाले हुए है। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस हिरासत में लिए गए छह संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है। एएसपी सिटीसंजीव वाजपेयी कि मुश्ताक खान अपहरण कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीमें दिल्ली और उत्तराखंड भी भेजी गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़िए…. फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण मामले में एफआईआर दर्ज, मेरठ हाइवे से किया गया अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण