MURDER IN SAHARANPUR : ‘मुझे बचा लो … ये मुझे मार देंगे… युवक ने घरवालों से फोन कर बोला, थोड़ी देर बाद पेड़ पर लटका मिला शव
MURDER IN SAHARANPUR : सहारनपुर में सनसनी वारदात का को अंजाम दिया गया मृतक के भाई ने बताया कि अनीश का फोन आया था और वह बोल रहा था की कुछ लोगों ने उसे घेर रखा है और इतना कहते ही फोन कट गया इतना महोल्ले के लोग इकठ्ठा हुए और ढूंढने लगे भाई की डेड बॉडी पेड़ से लटकी हुई मिली
मामला यूपी के सहारनपुर का है जहाँ आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ था जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो मृतक युवक का नाम अनीश बताया गया है और जिसकी उम्र 20 साल थी उसने आखिरी बार अपने घरवालों को फोन किया था और वह बहुत ही परेशान था मनो अपनी जान बचाने की गुहार रहा हो।
MURDER IN SAHARANPUR : पुलिस ने मृतक अनीश के परिजनों कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस हत्यारो की तलाश में जुट गई घरवालों के अनुसार, अनीश कल शाम को जब काम से वापस घर लौटा तो थोड़ी देर बाद ही उसके पास किसी का फोन आया और वह घर से चला गया घर से जाने के कुछ देर बाद अनीश का फोन आया और बोला ‘मुझे बचा लो … ये मुझे मार देंगे… फिर फोन कट गया इतना सुनते ही परिजन और गांव के लोग अनीस को इकट्ठे होकर ढूंढने लगे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। फिर पुलिस को सूचना दी गई बहुत खोजबीन के बाद अनीश का शव जंगल में आम के पेड़ से लटका मिला जिसे देख परिजनों के होश फाक्ता हो गए और कोहराम मच गया। पुलिस ने पेड़ से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
NEWS14TODAY