सहारनपुर : नवागत नगर आयुक्त शिपू गिरि ने आज सुबह नगर निगम में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने लेखा विभाग पहुंचकर वित्तीय कार्यभार भी संभाला। नगर निगम के सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों का स्वयं आंकलन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल कार्यों में और सुधार आएगा बल्कि कार्यों में तेजी भी आएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगम परिसर व विभागों में साफ-सफाई की तारीफ की तथा वायरिंग को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि मूल रूप से बलिया निवासी नगर आयुक्त शिपू गिरि वर्ष 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं तथा इससे पूर्व सहायक मजिस्ट्रेट श्रावस्ती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली, सीडीओ प्रयागराज, नगर आयुक्त वाराणसी व शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पदों पर रह चुकी हैं। निगम कार्यालय पहुंचने पर नगरायुक्त शिपू गिरि का अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार समेत निगम के तमाम अफसरों ने स्वागत किया। नवागत नगरायुक्त ने न सिर्फ औपचारिक निरीक्षण किया, बल्कि तमाम विभागों में बैठक कर उन विभागों के प्रमुखों से कार्यों के बारे में जरूरी जानकारी ली।
निर्माण विभाग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मुख्य अभियंता निर्माण से निर्माण कार्यों के बजट, सीएम ग्रिड आदि के बारे में जानकारी ली। जबकि जलकल विभाग के महाप्रबंधक से उन्होंने नलकूपों की संख्या, ठेकेदारों की संख्या, सीवरेज व्यवस्था व उसके रख-रखाव तथा कितने घरों में पेयजल आपूर्ति हो रही है आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दोनों अफसरों से शहर में जलभराव की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा नालों की सफाई समय से कराने पर जोर दिया। शहर की पांवधोई और ढमोला नदियों के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि निगम अपने स्तर पर भी समय-समय पर सफाई कराता है, लेकिन बड़े स्तर पर इनकी सफाई के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
नगरायुक्त ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में जानकारी ली कि क्या सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। उन्होंने वहां खड़े दो आवेदकों से भी पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हुई। दोनों आवेदकों ने संतोषजनक उत्तर दिए। नगरायुक्त ने गृहकर का निरीक्षण करते हुए सबसे पहले पटल सहायकों से और फिर कर अधीक्षक सुधीर शर्मा से कर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कर जमा करने आए एक वरिष्ठ नागरिक से भी उनके आने का कारण और किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हुई, इसकी जानकारी ली।
गैराज का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वाहनों के रखरखाव आदि के बारे में जानकारी ली। संपत्ति विभाग और रिकार्ड रूम के निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ने वहां की साफ-सफाई की प्रशंसा की और सभी रिकार्ड को डिजिटलाइज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लेखा विभाग का भी निरीक्षण किया और वित्तीय कार्यभार संभाला। इस संबंध में लेखाकार मनोज त्रिपाठी ने नगरायुक्त से आवश्यक प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करवाए।इसके बाद उन्होंने स्मार्ट सिटी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए योजनाओं की जानकारी ली। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...