Most Wanted MLC : पासपोर्ट जब्त होने के बाद दुबई पहुंचा मोस्ट वांटेड खनन माफिया हाजी इकबाल, विदेशी कारोबारी के साथ फोटो हुई वायरल
Published By Roshan Lal Saini
Most Wanted MLC सहारनपुर : एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी माफियाओं के खिलाफ बुल्डोजर कार्यवाई के दावे कर रहे हैं वहीं सहारनपुर का मोस्ट वांटेड खनन माफिया पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इक़बाल न सिर्फ बुल्डोजर कार्यवाई के दावों को ठेंगा दिखा रहा है बल्कि यूपी पुलिस को भी चिढ़ा रहा है। एक लाख का इनामी हाजी इक़बाल पासपोर्ट जब्त होने के बाद भी भारत छोड़ कर विदेश भाग गया है। पूर्व एमएलसी और खनन माफिया मोस्ट वांटेड हाजी इकबाल दुबई में एक कारोबारी के साथ नजर आया है। कारोबारी के नाम से बनी फेसबुक और एक्स आईडी पर मोस्ट वांटेड हाजी इक़बाल की फ़ोटो पोस्ट की गई है। जो अब तेजी के साथ वायरल हो रही है।
विदेश से आई मोस्ट वाटेंड की फ़ोटो से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल हो रही फोटो 25 अगस्त को अपलोड की गई है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह फोटो कारोबारी की तरफ से अपलोड की गई है या फिर किसी ने उनके नाम से फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट की है। विदेश से कारोबारी के साथ आई हाजी इक़बाल की फ़ोटो जिले में ही नही बल्कि पश्चमी उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। Most Wanted MLC
ये भी देखिये… राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने खोल दिए चंद्रशेखर के पर्सनल राज || ROSHAN LAL SAINI ||
आपको बता दें कि तहसील बेहट के गांव मिर्जापुर पोल निवासी हाजी इक़बाल ने बसपा शासनकाल में अवैध खनन कर बेनाम सम्पत्ति अर्जित की थी। अकूट संपत्ति के बल पर हाजी इकबाल तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती का चहेता बन गया था। जिसके बाद मायावती ने इक़बाल उर्फ बाल्ला को बसपा से एमएलसी बना दिया था। इतना ही नही उसका कार्यकाल पूरा हुआ तो इकबाल के छोटे भाई महमूद अली को एमएलसी बना दिया जिससे खनन के काले कारोबार को चलाने के लिए सचिवालय और मंत्रालय में ए एंट्री बनी रहे। 2017 में योगी सरकार आई तो पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की काले कारनामों से पर्दा उठता चला गया। सीबीआई से लेकर ED और आयकर विभाग की जांच में हाजी इक़बाल माफिया साबित हो गया। Most Wanted MLC
हाजी इक़बाल ने बसपा शासन में न सिर्फ स्थानीय लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जे किए थे बल्कि उनके साथ मारपीट और धोखाधड़ी कर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे लिखवाए थे। जबकि उनके खिलाफ दी गई तहरीर रद्दी के डिब्बे में डाल दी जाती थी। BJP सरकार आने पर पीड़ितों ने इकबाल और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, जमीन कब्जाने और दुष्कर्म की धाराओं में दर्जनों मुकदमे कराए। पुलिस जांच में सभी मुकदमे सही पाए गए तो पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल के चार बेटों, एमएलसी रहे भाई महमूद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन हाजी इकबाल अंडरग्राउंड हो गया। जिसकी तलाश सहारनपुर पुलिस कर रही थी। Most Wanted MLC
पुलिस ने हाजी इक़बाल को भगौड़ा घोषित कर दिया था। उसके खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज हैं और उसकी करीब दो हजार करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है लेकिन हाजी इकबाल पुलिस के हत्थे नही चढ़ा। हाजी इकबाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और चारों पुत्र विभिन्न मामलों में पहले ही जेल में बंद हैं। Most Wanted MLC
करीब डेढ़ साल से सहारनपुर पुलिस हाजी इकबाल की तलाश में जुटी है। इकबाल पर घोषित इनाम राशि को बढ़ा कर एक लाख कर दिया गया है। लंबे समय से जिले में चर्चाएं है कि हाजी इकबाल भारत छोड़कर विदेश भाग चुका है। इसी बीच रविवार को दुबई के बड़े कारोबारी डॉ. बीयू अब्दुल्ला के नाम से बनाई गई फेसबुक और एक्स आईडी पर हाजी इकबाल का फोटो नजर आया। हाजी इकबाल विदेशी कारोबारी के साथ खड़े हुए है और आराम से फ़ोटो खिंचवा रहे हैं। दुबई के इस कारोबारी के नाम से बनी फेसबुक और एक्स आईडी पर बहुत सारे फोटो अपलोड हैं, जिसमें रामदेव से लेकर फिल्म अभिनेता अरबाज खान समेत तमाम हस्तियां शामिल हैं। Most Wanted MLC
छोटी-मोटी चोरी से लेकर खनन की माफियागिरी तक के आरोपों में घिरने के बाद कुख्यात हुए हाजी इकबाल का यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस फोटो में हाजी इकबाल UAE के एक शेख के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होते ही पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा का कहना है कि वायरल फोटो की जांच कराई जा रही है। Most Wanted MLC
ये भी देखिये… चंद्रशेखर से ज्यादा इस भीम आर्मी के सिपाही ने की समाज की सेवा, आज भी कई मुक़दमे दर्ज़ II ROSHAN LAL SAINI
एक फोटो में कारोबारी डॉक्टर बु-अबदुल्लाह हाजी इकबाल से फूलों का गुलदस्ता लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और दूसरी फोटो दोनों एक साथ खड़े हैं। इन फोटो में हाजी इकबाल के पैरों में जूते या चप्पल नहीं हैं। ये दोनों फोटो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस पोस्ट पर अभी तक 34 कमेंट हैं 6 लोगों ने इस पोस्ट के शेयर किया है जबकि 164 लाइक भी हैं। Most Wanted MLC
पुलिस ने हाजी इकबाल पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। यानी साफ है कि जो भी व्यक्ति पुलिस को हाजी इकबाल के बारे में जानकारी देगा उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP डॉक्टर विपिन ताड़ा का कहना है कि जल्द पुलिस हाजी इकबाल को गिरफ्तार कर लेगी। Most Wanted MLC
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...