मुरादाबाद : वाइस प्रिंसिपल शबाबुल आलम की हत्या की साजिश दशहरे पर रची गई थी। यह हत्या दिवाली पर की जानी थी, लेकिन दिवाली की छुट्टियों के चलते हत्यारों को मौका नहीं मिला। मंगलवार को मौका मिलते ही आरोपियों ने शबाबुल की हत्या कर दी। पुलिस की गिरफ्त में आए शिवम राघव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने पहले कानूनी कार्रवाई के जरिए वाइस प्रिंसिपल को सजा दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। उसकी मां कविता बार-बार कहती थी कि दो बेटे होने के बावजूद वह अपने सबसे छोटे बेटे की मौत का बदला नहीं ले पा रही है।

आपको बता दें कि मां कविता ने बेटों से यहां तक कह दिया था कि अगर वह शबाबुल आलम को नहीं मार पाए तो वह कुछ भी करके पैसे जुटाएगी और सुपारी देकर उसकी हत्या करवा देगी। दशहरे पर हर्ष चौधरी शिवम के घर आया था। इस दौरान शिवम, उसकी मां कविता, उसका छोटा भाई और हर्ष सभी बैठकर बातें कर रहे थे। हर्ष ने बताया कि उसके दोस्तों ने नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में घुसकर भाजपा नेता अनुज चौधरी को सुपारी देकर हत्या करवाई थी। तुम लोग अपने भाई का बदला नहीं ले पा रहे हो। Murder Vice Principal
इसके बाद सभी ने शबाबुल आलम की हत्या की साजिश रची। इसके बाद हर्ष ने तमंचा मंगवाया और शिवम ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट बदलकर वाइस प्रिंसिपल की रेकी शुरू कर दी। दिवाली पर पटाखों के शोर के बीच हत्या को अंजाम देने की साजिश रची गई, लेकिन लगातार छुट्टियां होने के कारण स्कूल बंद हो गया और शबाबुल घर से निकल गया था। Murder Vice Principal
दिवाली की रात तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर लाकड़ी फाजलपुर गांव पहुंचे। कई घंटे तक इधर-उधर घूमते रहे, लेकिन मौका नहीं मिल पाया। भाई दूज के बाद सोमवार को भी वे लाकड़ी फाजलपुर गए, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। मंगलवार सुबह मौका पाकर उन्होंने इस हत्या को अंजाम दे दिया।कविता का बड़ा बेटा शिवम एक फैक्ट्री में पेंटर का काम करता है, जबकि दूसरा बेटा शहर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ता है।
घटना के समय हर्ष चौधरी बाइक चला रहा था और कविता का नाबालिग बेटा पिस्टल लेकर उसके पीछे बैठा था। हर्ष ने शबाबुल आलम के पास बाइक धीमी की तो नाबालिग ने पिस्टल से उसे गोली मार दी, जिससे शबाबुल की मौत हो गई। कुछ दूरी पर शिवम खड़ा था। दोनों ने शिवम को बाइक पर बैठाया और भाग गए। बाद में दोनों भाइयों ने अपनी मां को फोन कर बताया कि उन्होंने शबाबुल को मारकर अपने भाई की मौत का बदला ले लिया है। अब चैन से रहो। Murder Vice Principal
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...