Monkey Came Check Registry Office File : रजिस्ट्री ऑफिस फाइल जांचने पहुंचा बंदर, तेजी के साथ वायरल हो रहा वीडियो

Monkey Came to CheckRregistry Office File

Monkey Came Check Registry Office File : रजिस्ट्री ऑफिस फाइल जांचने पहुंचा बंदर, तेजी के साथ वायरल हो रहा वीडियो

 

Published By Roshan Lal Saini

Monkey Came Check Registry Office File : शनिवार को पश्चमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बंदर न सिर्फ किसी दफ्तर पहुंचा है बल्कि दफ्तर में रखी फाइलों का जायजा ले रहा है। तस्वीरों में साफ़ देखा जा रहा है कि बंदर एक अधिकारी की तरह फाइल के पन्ने पलट रहा है और वहां खड़े अधिकारी कर्मचारी तमाशबीन की तरह बंदर की हरकतों को देख रहे हैं। ख़ास बात तो ये है कि दफ्तर में मौजूद अधिकारीयों ने बंदर को केला देने की कोशिश की लेकिन बंदर उनके लालच में नहीं आया और लगातार अधिकारियों की तरह मेज पर रखी फाइलें पलटता रहा।

Monkey Came to CheckRregistry Office File

दारोगा ने ट्रेन आगे कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, स्थानीय लोगों ने बचाई जान, हायर सेंटर रेफर

आपको बता दें कि यह वीडियो तहसील बेहट का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार को एक बंदर अचानक से तहसील परिसर के एक दफ्तर में पहुंच गया। दफ्तर में घुसते देख वहां मौजूद कर्मचारियों और फरियादियो में अफरा तफरी मच गई। लेकिन बंदर ने किसी को कुछ नहीं खा और सीधा दफ्तर में रखी मेज पर बैठ गया। बंदर ने मेज पर रखी फाइलें जांचनी शुरू कर दी। यह नजारा देख कर है कोई हैरान रह गया। आप भी तस्वीरों में देख सकते है किस तरह यह बंदर फाइल के पन्नों की जांच कर रहा है। Monkey Came Check Registry Office File

Monkey Came to CheckRregistry Office File

ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया

एक के बाद एक फाइल इधर से उधर कर रहा है। हैरत की बात ये है कि बंदर ने दफ्तर में रखी किसिस भी सरकारी फाइल को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया। हालांकि बाद में दफ्तर कर्मचारियों ने बंदर को फल देकर बामुश्किल दफ्तर से बाहर निकलना पड़ा।बंदर की इस करतूत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। Monkey Came Check Registry Office File

Monkey Came to CheckRregistry Office File

ये भी पढ़िए … पड़ोसी राज्यों में चल रहे डुप्लीकेट राशन कार्ड, जाँच में जुटा खाद्य विभाग

एसडीएम बेहट दीपक कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वीडियो रजिस्ट्री विभाग कार्यालय का है। इससे कार्यलय में मौजूद कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई है। लेकिन बंदर ने किसी भी फाइल या कर्मचारी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया है। तहसील परिसर में बंदर आते रहते हैं लेकिन फाइल पलटने जैसी घटना पहली बार सामने आई है। Monkey Came Check Registry Office File

ये भी देखिये… सहारनपुर की जनता विपक्ष के नेताओं से नाराज़, अबकी बार तख्ता पलट कर देगी II ROSHAN LAL SAINI
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts