सीएम से त्रिनिदाद एवं टोबैगो के मंत्री ने की मुलाकात

चंडीगढ़, 15 जुलाई। हरियाणा केमुख्यमंत्री नायब सिंह से आज उनके आवास संत कबीर कुटीर पर त्रिनिदाद एवं टोबैगोगणराज्य की अटॉर्नी जनरल एवं विधिक मामलों की मंत्री सुश्री रेणुका संग्राम सिंह सूकलालने मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा के साथ द्विपक्षीय समझौतों पर भी चर्चा की गई।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहाकि दोनों हितधारक आपसी सहयोग से काम करें, जिससे हरियाणा और त्रिनिदाद एवं टोबैगो केमध्य व्यापारिक संबंधों को और मजबूती मिल सके। उन्होंने हैफेड के अध्यक्ष को सलाह देतेहुए कहा कि हैफेड राज्य का एक शीर्ष सहकारी संघ है, इसलिए हैफेड ऐसे अवसरों की तलाशकरें, जहां राज्य के किसान हैफेड के माध्यम से विभिन्न देशों में अपनी उपज बेचकर लाभान्वितहो सकें।         

उल्लेखनीय है कि जून के अंतिम सप्ताह में हैफेड के अध्यक्षकैलाश भगत के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल त्रिनिदादएवं टोबैगो के दौरे पर गया था, जिसका उद्देश्य त्रिनिदाद एवं टोबैगो तथा अन्य कैरेबियाईदेशों में व्यापार के अवसरों की संभावनाओं का पता लगाना है। आज की यह मुलाकात उसी कड़ीका एक भाग है।         

गौरतलब है कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासीरहते हैं। हरियाणा सरकार वैश्विक स्तर पर अपनी संस्थाओं के लिए व्यापार की संभावनाओंका पता लगाने के लिए उत्सुक है। बैठक के दौरान हैफेड के चेयरमैन श्री कैलाश भगत, ओमानके उद्योगपति श्री मोनीश बहल और हैफेड के जीएम डॉ. अरुण कुमार आहूजा मौजूद थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts