राज्य मंत्री ने त्रिवेणी का पौधा लगाकर किया वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ, नोडल अधिकारी रामकेवल व जिलाधिकारी ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा

Saharanpur News

सहारनपुर : लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र, राधा विहार कॉलोनी नुमाइश कैंप में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अंतर्गत त्रिवेणी (पीपल, बरगद, नीम) का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री, महापौर, विधायक सदर, नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, महानगर अध्यक्ष भाजपा, नगर आयुक्त व डीएफओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों तथा सहजन भंडार के अंतर्गत विद्यार्थियों को सहजन के पौधे वितरित किए।

Saharanpur News

ब्रजेश सिंह ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के माँ के नाम एक वृक्ष के आह्वान व माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रदेश को हरा-भरा बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए और उसकी सुरक्षा भी करें। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां को सर्वोच्च स्थान दिया गया है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मां को समर्पित करते हुए कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए तथा उसकी देखभाल अपनी मां की तरह करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान जनसहभागिता के बिना संभव नहीं है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने बेहतर भविष्य के साथ-साथ पशु-पक्षियों के जीवन के लिए भी वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक जनप्रतिनिधि ने अपनी निधि का 1 प्रतिशत वन विभाग को देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में उनके संरक्षण का भी कार्य किया जाना चाहिए। महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण का पौराणिक, आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व है। वृक्षारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे पौधों की उसी प्रकार सेवा करें, जिस प्रकार वे अपनी मां की सेवा करते हैं।

Saharanpur News

माननीय प्रधानमंत्री जी ने बच्चों के माध्यम से ही 2047 के विकसित भारत का सपना देखा है। विधायक सदर राजीव गुम्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। जिसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण प्रदान करना तथा उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि माता-पिता की तरह वृक्षों की देखभाल करें। उन्होंने उपस्थित बच्चों के साथ-साथ आम जनता से भी अपील की कि सभी लोग अपने घर के आंगन में एक वृक्ष अवश्य लगाएं तथा उसकी देखभाल करें।

Saharanpur News

सचिव राजस्व विभाग एवं शासन द्वारा जनपद में वृक्षारोपण हेतु नामित नोडल अधिकारी श्री रामकेवल ने रुद्राक्ष का पौधा रोपते हुए कहा कि धरती को जीव-जंतुओं के रहने योग्य बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती और कोविड काल में इसका महत्व स्पष्ट रूप से देखने को मिला है। वृक्षों का मानव जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। पेड़-पौधे न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी हैं।

वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी मनीष बंसल ने रुद्राक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन ने मौलश्री का पौधा रोपा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद सहारनपुर में सभी विभागों द्वारा 4494400 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का विजन है कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम से जुड़े। जिले की जनसंख्या के अनुसार लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित किया जाए।

उन्होंने कहा कि लगातार वृक्षारोपण से जिले में हरित क्षेत्र में 04 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग एवं प्रदूषण की समस्या को वृक्षों के माध्यम से ही रोका जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियों सहित बच्चों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। ​​डीएफओ शुभम सिंह ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को स्मृति चिन्ह के रूप में गणेश जी की मूर्ति एवं पौधे भेंट किए। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से जिले में लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts