सहारनपुर : मेयर डॉ. अजय कुमार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सरसावा एयरपोर्ट का नाम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने तथा सरसावा एयरपोर्ट से मुम्बई, दिल्ली, सूरत, लखनऊ, अयोध्या तथा प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग दोहराई। मेयर ने दिल्ली रोड स्थित सरोवर का नाम “राष्ट्रीय एकता सरोवर” रखने का भी अनुरोध किया है। मेयर अजय कुमार ने इसके लिए मुख्यमंत्री को अलग से पत्र भी सौंपा है।

मेयर डॉ. अजय कुमार ने कल लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर नगर निगम की ओर से कार्ययोजना बताते हुए कहा कि दिल्ली रोड स्थित बड़े तालाब पर लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा लगाने तथा उसका सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई गई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त सरोवर का नाम “राष्ट्रीय एकता सरोवर” रखने की स्वीकृति प्रदान की जाए तथा सरोवर के चारों ओर देश के महापुरुषों के जीवन दर्शन को दर्शाते शिलालेख स्थापित कर “राष्ट्रीय एकता वीथिका” का निर्माण कराया जाए, ताकि उक्त स्थल आमजन के लिए प्रेरणा व गौरव का केंद्र बन सके। Saharanpur News
सरसावा एयरपोर्ट से संबंधित दो अलग-अलग पत्र देते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने सरसावा एयरपोर्ट का नाम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने तथा सरसावा एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, सूरत, लखनऊ, अयोध्या व प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है।
महापौर ने मुख्यमंत्री को बताया कि विश्व प्रसिद्ध वुड कार्विंग उद्योग के अलावा सहारनपुर होजरी व टेक्सटाइल का बड़ा व्यापारिक केंद्र है तथा सहारनपुर की सीमाएं उत्तराखंड, हरियाणा व हिमाचल से लगती हैं। इसलिए सरसावा एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, सूरत, लखनऊ, अयोध्या व प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू होने से पड़ोसी राज्य के लोगों को भी लाभ मिलेगा। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...