लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमित शाह के विवादित ब्यान पर जहां दलित समाज में आक्रोश फैला हुआ है वहीं तमाम विपक्षी दलों को नया मुद्दा मिल गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहब पर हुई टिपण्णी को लेकर न सिर्फ कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा भी खरी खोटी सुनाई है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की अधीरता शुद्ध धोखा और स्वार्थ की राजनीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
मायावती ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट X पर लिखा कि अमित शाह द्वारा संसद में परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने पर पूरे देश में लोगों में भारी आक्रोश है। लेकिन उनकी उपेक्षा और देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा चोट पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी की इस पर अधीरता शुद्ध धोखा और स्वार्थ की राजनीति है।
बसपा सुप्रीमों ने कहा कि बाबा साहब के नाम पर उनके अनुयायियों के वोटों की राजनीति करने में कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सभी दल बाबा साहब के स्वाभिमान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बसपा को नुकसान पहुंचाने की साजिश में लगे हुए हैं।
वास्तव में बाबा साहब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं और महापुरुषों को पूरा मान-सम्मान बसपा सरकार में ही मिला, जिसे ये जातिवादी दल पचा नहीं पा रहे हैं। खासकर सपा ने द्वेषवश नए जिलों, नई संस्थाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं आदि के नाम तक बदल दिए। बाबा साहब पर गृहमंत्री की टिप्पणी के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है और देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...