रिश्वत लेते मार्केट कमेटी का ऑक्शन रिकॉर्डर गिरफ्तार

चंडीगढ़, 7 फरवरी। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मार्केट कमेटी लुधियाना के नीलामी रिकॉर्डर (ऑक्शन रिकॉर्डर) हरी राम को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अधिकारी को अशोक नगर, स्लैम टाबरी, लुधियाना के रहने वाले सोनू, जो कि गिल कोआपरेटिव लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी लुधियाना का सचिव है, की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि उनकी उक्त सोसायटी लुधियाना शहर में पड़ती मंडियों, मछली मंडियों आदि की सफाई का ठेका लेती थी। उक्त सोसायटी को मार्केट कमेटी लुधियाना की तरफ से 01- 04- 2023 से 31- 03- 2024 तक की मियाद के लिए कारा-बारा चौक, बहादरके रोड, नज़दीक सब्ज़ी मंडी लुधियाना की सफाई का ठेका अलॉट हुआ है।

मामले में आरोप लगाया गया कि मार्केट कमेटी का कर्मचारी हरी राम द्वारा सचिव मार्केट कमेटी से सोसायटी के मासिक बिल पास करवाने के एवज में हर महीने 30,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। उसने रिश्वत की मांग करते समय कथित आरोपी कर्मचारी के साथ हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद लुधियाना रेंज से विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी को शिकायतकर्ता से 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू लिया। मामले की जांच जारी है और अन्य अधिकारियों की भूमिका भी जांच की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts