UP News : यूपी में मदरसों के बाद अब मकतब (नर्सरी और प्री-नर्सरी) एटीएस के रडार पर हैं। एटीएस गैर मान्यता प्राप्त मकतबों की जांच करेगी। एटीएस ने वेस्ट यूपी के सहारनपुर में 118, शामली में 190 और मुजफ्फरनगर में 165 मकतबों की सूची तैयार की है। देवबंद एटीएस सहारनपुर मंडल में कुल 473 मकतबों की जांच करेगी। 8 बिंदुओं में से दो बिंदु अहम हैं। इन्हें मान्यता क्यों नहीं मिली? इन केंद्रों को चलाने के लिए फंड कहां से आ रहा है?
अल्पसंख्यक विभाग के 3 पदाधिकारियों से मांगा गया रिकॉर्ड मदरसों में फंडिंग को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। इसकी जांच भी होती है, लेकिन इस बार यूपी में मकतबों की जांच होगी। देवबंद एटीएस ने सहारनपुर मंडल के तीनों अल्पसंख्यक पदाधिकारियों से रिकॉर्ड मांगा है। इस्लामी शिक्षा के लिए दुनियाभर में मशहूर है दारुल उलूम देवबंद इस्लामी शिक्षा के लिए दुनियाभर में मशहूर है। Madrasa On ATS Radar
मदरसों के साथ ही कई मस्जिदें और मकतब बिना मान्यता के चल रहे हैं। खास तौर पर सहारनपुर के देवबंद में 118 मकतब हैं। इनकी आय के स्रोतों की जांच शुरू हो गई है। इसकी वजह एटीएस को मिली खुफिया इनपुट बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया इनपुट के बाद एटीएस ने कई मकतबों की जांच की। मिली खामियों की रिपोर्ट शासन को भेजी गई। अब एटीएस सभी मकतबों की जांच करने जा रही है।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुमन गौतम का कहना है कि हमसे जो भी सूची मांगी गई थी, हमने दे दी है। सहारनपुर से 118 मकतबों की सूची तैयार कर एटीएस को दी गई थी। इनमें से कुछ की जांच पूरी हो चुकी है और रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। इससे पहले मदरसों का सर्वे कराया गया था। तस्वीर आगरा के धनौली स्थित मदरसे की है। सर्वे करने वाली टीम पहुंच चुकी है। इससे पहले हुए सर्वे में 8441 मदरसे बिना मान्यता के मिले थे। Madrasa On ATS Radar
इससे पहले सरकार ने यूपी में मदरसों का सर्वे कराया था। 20 अक्टूबर 2022 को यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे पूरा हो गया है। 1 महीने 5 दिन तक चले सर्वे में प्रदेश में करीब 8441 मदरसे ऐसे मिले हैं, जिन्हें मान्यता नहीं मिली। सबसे ज्यादा 550 मदरसे मुरादाबाद में, 350 बस्ती में और 240 मुजफ्फरनगर में बिना मान्यता के मिले। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 100 मदरसे मान्यता प्राप्त नहीं हैं। इसके अलावा प्रयागराज-मऊ में 90, आजमगढ़ में 132 और कानपुर में 85 से ज्यादा मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले।
ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 15 हजार 613 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। यूपी मदरसा बोर्ड ने साल 2017 से मान्यता देना बंद कर दिया है। सर्वे के दौरान कई मदरसा संचालकों ने अफसरों को बताया कि मान्यता न मिलने की वजह यही है। मदरसा प्रबंधकों का कहना है कि सभी दस्तावेज जमा करने के बाद भी उन्हें मान्यता नहीं मिली है। ऐसे में वे धार्मिक शिक्षा देने के लिए मदरसा चला रहे हैं। सरकार के मुताबिक, प्रदेश में फिलहाल 15 हजार 613 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। Madrasa On ATS Radar