मध्य प्रदेश : यूपी के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) के काफिले पर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में भीड़ ने हमला कर दिया। शुक्रवार शाम को मंत्री के सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों को गाड़ी से खींचकर नीचे उतारा गया और लात-घूंसों से पीटा गया। सुरक्षाकर्मी की पिटाई करने के साथ ही भीड़ में शामिल लोगों ने उसकी सर्विस पिस्टल भी लूट ली। मंत्री के काफिले पर हमले की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने देर शाम नाकेबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली।
शुक्रवार देर रात तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर होते हुए लौट रहे थे। जनसंपर्क अधिकारी सोनू चौबे के मुताबिक जैसे ही मंत्री का काफिला ग्वालियर-डबरा हाईवे से होते हुए बघेल ढाबा पर पहुंचा तो जाम के कारण चालक ने बाएं हाथ से गाड़ी निकालने का प्रयास किया।
इस दौरान एक बाइक सवार से गाड़ी निकालने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मी सर्वेश कुमार ने बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिया। बाइक सवार धमकी देते हुए चला गया। कुछ दूर पहुंचने पर युवक ने अपने साथ 10-15 लोगों को बुला लिया और मंत्री की गाड़ी को घेर लिया। सुरक्षाकर्मी सर्वेश कुमार, अर्दली राकेश कुमार, पीआरओ सोनू को नीचे उतारकर पीटा। मंत्री के सामने ही लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने सर्वेश कुमार की नौ एमएम की पिस्टल और दस राउंड कारतूस भी लूट लिए। Attack On Minister
मंत्री के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने तलाशी लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली। एमपी के बिलौआ थाने की पुलिस ने देर रात तीन और लोगों को गिरफ्तार किया। मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी सोनू चौबे ने बताया कि पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना दी है और अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई नेताओं और मंत्रियों ने मंत्री से बात की और घटना की जानकारी ली। Minister
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...