Lucknow News : मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनेगा NUJ, लखनऊ कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय

Lucknow News

Lucknow News : मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनेगा NUJ, लखनऊ कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय

Published By Anil Katariya

Lucknow News : नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) यूपी की बैठक  संगठन कार्यालय विधायक निवास-5 में सम्पन्न हुई। बैठक में लखनऊ जिला अध्यक्ष आशीष मौर्य की अगुवाई में संगठन की और से अहम् फैसले लिये गए। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश ने मतदाता जागरूकता के लिए कई बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया।

लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु एनयूजे, लखनऊ की ओर से मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम किए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में एनयूजे, लखनऊ के अध्यक्ष आशीष मौर्य, महामंत्री पद्माकर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अनुपम पाण्डेय की ओर से रखे गए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। Lucknow News

Lucknow News

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

बैठक में उपस्थित प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान, प्रवक्ता अतुल मोहन सिंह व सदस्य अजय कुमार की ओर से भी कई प्रस्तावों पर सुझाव प्राप्त हुए। आज की बैठक में एनयूजे, लखनऊ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह, उपाध्यक्ष मीनाक्षी वर्मा, उपाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अश्वनी जायसवाल, मंत्री पंकज सिंह चौहान, मंत्री नागेंद्र सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य आलोक श्रीवास्तव, किरन सिंह, रोहितास सिंह, ज्योतिसना सिंह, विवेक कुमार पाण्डेय, दया शंकर चौधरी व योगेद्र मिश्र समेत कई अन्य सदस्यों की ओर से प्रस्तावों पर तार्किक सुझाव दिए गए। जिन पर विचार-विमर्श कर कार्यकारिणी ने मंजूरी प्रदान की। Lucknow News

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … दो लड़कों की फ्लॉफ़ फिल्म रिलीज कर रहा विपक्ष, पीएम यदि ने राहुल-अखिलेश की जोड़ी पर कसा तंज

आज की बैठक में निम्न प्रस्ताव पास किये गये :-

1. लखनऊ लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु एनयूजे, लखनऊ की ओर से मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम किए जाने का निर्णय लिया गया है।
2. पत्रकार हितों से जुड़ी मांगों को लेकर लोकसभा प्रत्याशियों को मांग पत्र सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है।
3. एनयूजे लखनऊ की सदस्यता ग्रहण करने व शुल्क जमा करने वाले सदस्यों को आई कार्ड प्रदान किया गया।
4. संगठन विस्तार/ सदस्यता अभियान की कार्ययोजना बनाकर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
5. एनयूजे, लखनऊ की ओर से आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया।
6. एनयूजे, लखनऊ की सदस्यता ग्रहण करने वाले नए सदस्यों के प्रति हर्ष व्यक्त किया गया।साथ ही संगठन की ओर से उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी गईं।
7. बैठक में रखे गये कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई। Lucknow News

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts