लखनऊ : सोमवार को कानपुर के एक दंपत्ति ने सत्र के बीच में विधानसभा गेट नंबर-5 के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें रोक लिया। परिजनों का आरोप है कि बेटी के लापता होने के मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की, इससे आहत होकर दंपत्ति विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि गुमशुदगी के मामले में जांच चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, कानपुर निवासी राकेश दुबे (56) और उनकी पत्नी (54) बेटी के लापता होने के मामले में उचित कार्रवाई न होने से नाराज थे, इसलिए दोनों ज्वलनशील पदार्थ लेकर विधानसभा के पास पहुंचे। दोनों ने आत्मदाह करने की कोशिश की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की। घटना के वक्त मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए दंपत्ति को रोक लिया और हजरतगंज थाने ले गए।