सहारनपुर : एक ओर जहां रेलवे विभाग रेल यात्रियों की सुरक्षा के दावे कर रहा है वहीं बेखौफ बदमाश चलती ट्रेन में न सिर्फ लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं बल्कि विरोध करने पर मारपीट और जानलेवा हमला भी कर रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर इलाके का है। जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े चलती ट्रेन में लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर चार यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। लूटेरे यात्रियों से नगदी और मोबाइल फोन लूटने के बाद ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। पीड़ितों ने जीआरपी थाने में तहरीर देकर लूटेरों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। व्ही घटना के बाद से रेलवे विभाग और जीआरपी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि जीआरपी पुलिस आपसी रंजिश बताकर मामले को दबाने में जुटी है।
आपको बता दें कि बुधवार को ट्रेन संख्या 14619 अमृतसर सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस दोपहर 12:15 बजे हरियाणा के जगाधरी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस दौरान तीन बदमाश चाकू लेकर ट्रेन में चढ़ गए। ट्रेन चलने के बाद बदमाशों ने जगाधरी और सहारनपुर के बीच यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। यात्रियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने चार यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। नकदी व मोबाइल फोन लूटने के बाद बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकले। बदमाशों ने जगाधरी और सहारनपुर के बीच वारदात को अंजाम दिया। जीआरपी और आरपीएफ ने घायलों का उपचार कराया है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बदमाशों ने सबसे पहले मधेपुरा गणेशपुर त्रिपुरा टोला निवासी यात्री विवेक कुमार, दिलखुश कुमार, नेपाली कुमार, दीवानों कुमार से नकदी और मोबाइल फोन लूटे। विरोध करने पर चारों को चाकू मारकर घायल कर दिया। अन्य यात्रियों ने शोर मचाया तो बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर भाग गए। चारों पीड़ित मजदूरी का काम करते हैं, जो व्यास से बरौनी जा रहे थे। घटना से जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप मच गया। ट्रेन के सहारनपुर पहुंचते ही घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। बदमाशों को पकड़ने के लिए उच्चाधिकारियों ने जीआरपी की तीन टीमें लगाई हैं।
यात्रियों के मुताबिक़ बदमाश करीब 20 मिनट तक ट्रेन के अंदर रहे। जैसे ही ट्रेन चली, तीनों बदमाशों ने चाकू निकालकर यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। सबसे पहले विवेक कुमार, दिलखुश कुमार, नेपाली कुमार और दीवान के साथ लूटपाट की गई। इससे यात्री घबरा गए। कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाई और शोर मचाया, जिसके बाद बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकले। यात्रियों ने बदमाशों की फोटो खींचने का भी प्रयास किया। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्हें पुलिस का जरा भी डर नहीं था। कोच में सवार महिलाएं, बच्चे और अन्य यात्री 20 मिनट तक दहशत में रहे।
बताया जा रहा है कि बदमाश जगाधरी रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन में सवार हुए थे। इसलिए जीआरपी जगाधरी रेलवे स्टेशन की फुटेज खंगाल रही है। जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है। फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल जीआरपी को कोई सफलता नहीं मिली है।