Kerala Girl In Saharanpur : निकाह कबूल करने से ठीक पहले पहुंची प्रेमिका, दूल्हे और उसके पिता ने थाने में गुजारी रात, दूल्हे पक्ष ने समझौते में दिया पूरा खर्च

सहारनपुर : सहारनपुर के कस्बा गागलहेड़ी में केरल से पहुंची युवती ने प्रेमी के निकाह कबूल करने से पहले पहले ही रुकवा दिया। युवती ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताया और अपने साथ बीते पलों की फोटो-वीडियो भी दिखाये हैं। मामला इतना बढ़ गया की दुल्हन पक्ष ने पुलिस को बुलाना पड़ा और पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया। जहां प्रेमिका दूल्हे के साथ शादी करने पर अड़ी रही वहीं दुल्हन पक्ष ने शादी में हुए खर्च का भुगतान दूल्हे पक्ष से लेकर शादी तोड़ दी। युवती की शिकायत पर दूल्हे और उसके पिता ने रात थाने में गुजारनी पड़ी।

Kerala Girl In Saharanpur

आपको बता दें कि सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी की युवती की शादी दिलबहार पुत्र जुल्फान निवासी शेरपुर थाना बिहारीगढ़ से होनी थी। मंगलवार को जैसे ही दूल्हा बारात लेकर पहुंचा, केरल के अन्नाकुलम जिले की रहने वाली उसकी प्रेमिका आ गई और निकाह रुकवा दिया। युवती ने बताया कि दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम करता है। उसके साथ सात साल से संबंध हैं। उसने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में बहाने बनाने लगा।

उसने दिलबहार के साथ अपने संबंधों की तस्वीरें भी सभी को दिखाईं। उसने बताया कि 30 नवंबर को उसने दिलबहार के खिलाफ केरल के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, क्योंकि उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। युवती और दुल्हन पक्ष की शिकायत पर दूल्हा और उसका पिता रातभर पुलिस हिरासत में रहे। सुबह दूल्हा पक्ष द्वारा दुल्हन पक्ष से माफी मांगने और शादी में खर्च हुए पैसे वापस करने के बाद ही मामला शांत हुआ।

ये भी पढ़िए… आयुष्मान योजना का भुगतान कराने के नाम पर डॉक्टर से ठगी, लखनऊ में बैठे 90 लाख ठगने वाले 3 जालसाज गिरफ्तार

Lover Stoped Nikah

इसके बाद लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके पिता को पुलिस के हवाले कर दिया। रातभर दोनों पुलिस हिरासत में रहे। बुधवार सुबह दूल्हे पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष से माफी मांगी और शादी में खर्च हुए पैसे लौटाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को छोड़ दिया। केरल से आई प्रेमिका यह कहकर लौट गई कि वह दिलबहार से ही शादी करेगी।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शादी समारोह में केरल से आई लड़की द्वारा खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताए जाने के बाद शादी टूट गई। अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़िए… केरल से सहारनपुर पहुंची प्रेमिका ने रुकवाया निकाह, पुलिस ने दूल्हे और पिता को किया गिरफ्तार

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts