कानपुर : कानपुर पुलिस कमिश्नर ने वर्दी को कलंकित करने वाले एसओ रेलबाजार समेत आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। चोरी का माल बेचने, रंगदारी मांगने और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोपों में कार्रवाई की गई है। कानपुर में चोरी के जेवर बेचने, कारोबारी से रंगदारी मांगने और महिला से छेड़छाड़ के मामले में फंसे एसओ समेत सात पुलिसकर्मियों को सोमवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सस्पेंड कर दिया। एसओ रेलबाजार के अलावा सस्पेंड होने वालों में एक ट्रेनी दरोगा और दो हेड कांस्टेबल शामिल हैं। ये सभी चोरी का माल बरामद करने और बेचने में एसओ की मदद करते थे।

वहीं घाटमपुर में कस्बा चौकी इंचार्ज पर मोमबत्ती कारोबारी और उसके बेटे को चौकी में बैठाकर वसूली करने का आरोप लगा है। उधर, कानपुर से भागकर मुंबई गई महिला को वापस लाने गए दरोगा पर लौटते समय छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। साथ ही चोरी का माल बेचने और छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, जबकि कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोपी दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। सीपी का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि बर्रा-6 निवासी शिक्षिका शालिनी दुबे के घर से 30 सितंबर को हुई करीब 25 लाख की चोरी की जांच में जुटी बर्रा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक चोर को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी का काफी माल बेचने रेलबाजार निवासी एक सराफा कारोबारी के पास गया था। वहां रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा की टीम ने उसे दबोच लिया। विभागीय जांच एडीसीपी पूर्वी को सौंपी गई। लेकिन कार्रवाई करने के बजाय वह लाखों के बरामद जेवरात और एक लाख रुपये लेकर चला गया। एसओ बर्रा की सूचना पर एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने एसीपी कैंट से जांच कराई तो एसओ रेलबाजार विजय दर्शन शर्मा, प्रशिक्षु दरोगा नवीन श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल सुभाष तिवारी और हेड कांस्टेबल हामिल हाफिज के खिलाफ आरोप सही पाए गए। इस पर सीपी ने चारों को निलंबित कर विभागीय जांच एडीसीपी पूर्वी को सौंप दी। Kanpur News
घाटमपुर में कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष चौधरी और प्रशिक्षु दरोगा अनुज नागर रविवार को मोमबत्ती व्यापारी उदय प्रकाश और उसके बेटे को चौकी ले गए। मकान सीज करने की धमकी देकर उनसे साठ हजार रुपये मांगे। 30 हजार नकद ले लिए जबकि 20 हजार रुपये पार्षद पति राजपूत साहू के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर चले गए। व्यापारी ने आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा को पत्र लिखकर जानकारी दी। रविवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल पत्र का संज्ञान लेते हुए एडिशनल सीपी ने एसीपी घाटमपुर रंजीत सिंह से जांच कराई। एसीपी की शुरुआती जांच में दोनों दरोगाओं पर लगे आरोप सही पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। Kanpur News
रेलबाजार निवासी युवती घर से भागकर एक युवक के साथ चली गई। परिजनों द्वारा गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो उसकी लोकेशन मुंबई में मिली। इस पर फतेहगंज चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को टीम के साथ युवती को ढूंढ़कर लाने के लिए भेजा गया। आरोप है कि युवती को लेकर लौटते समय दरोगा ने युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। युवती ने अपने साथ मौजूद महिला कांस्टेबलों और परिजनों से शिकायत की, लेकिन लिखित शिकायत नहीं की। इस पर डीसीपी पूर्वी प्रथम ने दरोगा गजेंद्र सिंह को काम में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि, जब मामला सीपी के संज्ञान में आया तो दरोगा को निलंबित कर दिया गया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी एडीसीपी स्तर के अधिकारी को दिए गए। Kanpur News
चकेरी थाने की लालबंगला चौकी क्षेत्र में गांजा तस्करों और अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में चौकी प्रभारी आदर्श कुमार को निलंबित कर दिया गया। आरोपी चौकी प्रभारी किन कारणों से गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे, इसकी अब अलग से जांच की जा रही है। जिम्मेदार व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। हालांकि, चौकी प्रभारी क्षेत्र में अपराध रोकने में नाकाम रहे तो थाना प्रभारी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं जब लगातार मीडिया और सोशल मीडिया में उजागर होने लगीं तो आला अधिकारियों ने जांच की और कार्रवाई की। Kanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...