लखनऊ : कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर सीएमओ हरिदत्त नेमी को निलंबित कर दिया गया है। मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल साइट एक्स पर बयान जारी कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार व्यक्ति ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘कानपुर डीएम बनाम सीएमओ के बीच टकराव का सच सामने लाने के लिए उच्च स्तरीय, निष्पक्ष जांच बैठाई जानी चाहिए।’ कानपुर के जिलाधिकारी ने नेमी पर वित्तीय अनियमितताओं और अस्पतालों से वसूली का आरोप लगाते हुए सीएम को पत्र लिखा था। जिसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के साथ ही उनके खिलाफ विजिलेंस जांच भी शुरू कर दी गई है। सीएमओ को महानिदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।
निलंबन आदेश जारी होते ही सीएमओ ने अपने कैंप कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीएम उनसे पैसे चाहते थे, उन्हें सिस्टम जॉइन करने की सलाह देते रहे। जब हम उनके सिस्टम में शामिल नहीं हुए तो उन्होंने निलंबन की संस्तुति कर दी। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर 2024 को कार्यभार संभालने के बाद से डीएम हर मीटिंग में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें परेशान करते रहे।