एटा : एटा के थाना रिजोर इलाके में भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां तीन छात्राओं ने सगे भाई पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं के मुताबिक़ उनका भाई अकेले में ले जाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। मिशन शक्ति के तहत स्कूल पहुंची महिला कांस्टेबल को छात्राओं ने आपबीती बताई। मामला सामने आया तो दूसरे भाई ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि थाना रिजोर थाना इलाके के एक गांव निवासी तीन सगी बहनें एक स्कूल में पढ़ती हैं। पिछले दिनों स्कूल में मिशन शक्ति के तहत कैंप लगाया गया था। महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को विभिन्न जानकारियां देकर जागरूक किया। साथ ही सभी को संदेश दिया कि अपने साथ हो रहे अपराध पर चुप न रहें, खुलकर उसका विरोध करें और सबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं। मिशन शक्ति अभियान से छात्राओं को थोड़ी हिम्मत मिली और उन्होंने महिला सिपाही को अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे में बताया। जिसे सुनकर महिला सिपाही के होश उड़ गए, उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई। जो भाई की कलाई पर राखी बांधवाते वक्त बहनों की रक्षा का संकल्प लेता था वही उनकी इज्जत से खिलवाड़ करेगा।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारियों नेछात्राओं के परिजनों को सूचना दी। साथ ही छात्राओंका मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है।
छात्राओं के मुताबिक़ उनका सगा भाई हमें अकेले कमरे में ले जाता है और गलत काम करता है। यह सुनकर कांस्टेबल भी दंग रह गई। जिसके बाद महिला सिपाही ने अपने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। अधिकारीयों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आनन फानन में छात्राओं के बयान लिए गए और जांच शुरू कर दी। जांच में प्रथम दृष्टया सच्चाई मिलने पर परिजनों को भी मामले की गंभीरता समझ में आई। जिसके बाद दूसरे भाई ने आरोपी भाई के खिलाफ बहनों से मारपीट और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी जेपी अशोक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया है। बड़ी बहन ने मेडिकल परीक्षण कराने से किया इनकार मामला छेड़छाड़ से आगे भी जा सकता है। इस आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तीनों पीड़ित बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराने की तैयारी की, लेकिन बड़ी बहन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। छोटी बहनों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। सीओ सकीट कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद गंभीरता से जांच और कार्रवाई की गई। जिस युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, उसे जेल भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...