सहारनपुर : कैराना लोकसभा से सपा सांसद इकरा हसन ने एडीएम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इकरा हसन ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सांसद इकरा हसन ने एडीएम प्रशासन पर न सिर्फ बदसलूकी का आरोप लगाया है, बल्कि धमकी देकर दफ्तर से बाहर निकालने का भी आरोप लगाया है। मामला जनप्रतिनिधि से जुड़ा होने के कारण मंडलायुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि कैराना से सपा सांसद इकरा हसन 1 जुलाई को छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर से मिलने पहुंची थीं। आरोप है कि एडीएम प्रशासन ने न सिर्फ उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि दोनों को दफ्तर से बाहर जाने को भी कहा। साथ ही कहा कि दफ्तर उनका है, वह जो चाहें करने के लिए स्वतंत्र हैं। कैराना सांसद की शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।
कैराना सांसद ने इस मामले की शिकायत प्रमुख सचिव नियुक्ति उत्तर प्रदेश के साथ ही मंडलायुक्त को भी भेजी है। इसमें कहा गया है कि एक जुलाई को उन्हें छुटमलपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एडीएम संतोष बहादुर सिंह से मिलना था। एक बजे जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि एडीएम लंच पर गए हैं और वे पत्राचार के माध्यम से अपनी समस्या बताएं। लंच के बाद कैराना सांसद और छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन करीब तीन बजे एडीएम कार्यालय पहुंचीं।
आरोप है कि मुलाकात के दौरान एडीएम का व्यवहार अपमानजनक था। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष को डांट लगाई। इस पर कैराना सांसद ने समस्या सुनने का अनुरोध किया। आरोप है कि एडीएम ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। साथ ही उन्हें कार्यालय से बाहर जाने को भी कहा। कैराना सांसद ने इस मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में जब एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रशासनिक मीटिंग के चलते उन्होंने अपना फोन साइलेंट मोड पर कर रखा था। जिसे वह ऑन करना भूल गए। इसी बीच सांसद का फोन आ गया, लेकिन उन्हें कॉल के बारे में पता नहीं चला। इसी बीच उनके कार्यालय से उनके निजी फोन पर कॉल आई तो उन्हें पता चला कि सांसद इकरा हसन उनसे मिलने आई हैं। जानकारी मिलने पर वह उनके कार्यालय पहुंचे और सांसद को सम्मान देते हुए बैठने को कहा। जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार का कोई मामला नहीं है। बिना किसी कारण के निराधार आरोप लगाए गए हैं।
मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने बताया कि कैराना सांसद इकरा हसन ने अभद्र व्यवहार की शिकायत की है। जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मामला जनप्रतिनिधि से जुड़ा होने के कारण मामले की जांच की जा रही है। सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्रता से पेश आने के निर्देश दिए गए हैं।