जेजेपी विधायक रामकरण काला ने थामा कांग्रेस का दामन

चंडीगढ़, 21 अगस्त। शाहबाद से विधायक रामकरण काला ने आज अपने हजारों समर्थकों और दर्जनों जेजेपी नेताओं के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली।

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में रामकरण काला ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। आज खरखौदा से 2014 चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे कुलदीप काकराण, जय सिंह बिश्नोई पूर्व सूचना आयुक्त ने भी पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की। इस मौके पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

हुड्डा और चौ. उदयभान ने पार्टी में आए सभी नेता व कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि तमाम नेताओं ने सही समय पर सही फैसला लिया है। यह फैसला आने वाले चुनाव में रंग लाएगा और कांग्रेस की सरकार बनाने में मददगार साबित होगा। लगातार हो रही ज्वाइनिंग और पार्टी के कार्यक्रमों को मिल रहे जनता के समर्थन से स्पष्ट है कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है। इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

चौधरी उदयभान ने कहा कि 2 साल के भीतर बीजेपी, जेजेपी जैसे दलों से 45 विधायक और पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। पार्टी का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है और बीजेपी-जेजेपी की सियासी जमीन पूरी तरह खिसक चुकी है। अब जनता 1 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रही है ताकि बीजेपी को हराकर भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई जाए।

इससे पहले हुड्डा और चौ. उदयभान के नेतृत्व में पूर्व प्रदेश सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई, डॉ विजय दहिया (प्रदेश संयोजक, चिकित्सा प्रकोष्ठ, भाजपा हरियाणा), देवेंद्र लोहान (पूर्व प्रधान, जिला बार एसोसिएशन जींद), आशीष देशवाल (उप प्रधान जिला बार एसोसिएशन, जींद) ने भी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts