देहरादून : उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि रचिता जुयाल ने निजी कारणों के चलते यह फैसला लिया है। अब इस पर राज्य सरकार को फैसला लेना है। हालांकि आईपीएस अधिकारी के इस आवेदन पर अंतिम मंजूरी केंद्र को मिलनी है। वैसे हाल ही में रचिता के एसपी विजिलेंस रहते हुए पुलिस विभाग का एक सब इंस्पेक्टर भी ट्रैप हुआ था, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था।
उत्तराखंड में 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल अपने इस्तीफे को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि रचिता जुयाल ने कुछ दिन पहले ही मुख्य सचिव कार्यालय को इस्तीफे का आवेदन भेजा था। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक को भी इस बात की जानकारी भेजी गई थी। हालांकि आईपीएस रचिता जुयाल के इस फैसले के पीछे पारिवारिक कारण बताए गए हैं। रचिता विजिलेंस में एसपी के पद पर कार्यरत थीं। विजिलेंस में एसपी रहने के दौरान लंबे समय में पहली बार पुलिस विभाग के किसी सब इंस्पेक्टर को ट्रैप किया गया।
आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को ट्रैप करने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप की स्थिति रही। उधर, भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद न सिर्फ लोगों का विजिलेंस जांच पर भरोसा बढ़ा, बल्कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का भी खुले दिल से स्वागत हो रहा है। विजिलेंस में एसपी रहने के दौरान रचिता जुयाल के कई कार्रवाई की गई। ऐसे में रचिता का अचानक इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है। हाल ही में विजिलेंस विभाग में कुछ बदलाव भी किए गए।
इसमें एएसपी मिथिलेश कुमार का विजिलेंस से तबादला किया गया। इन दिनों विजिलेंस काफी तेजी से काम कर रही थी। लगातार कई सरकारी कर्मचारी भी पकड़े जा रहे थे। ऐसे में पहले विजिलेंस टीम में अचानक बदलाव और फिर अब रचिता जुयाल का इस्तीफा सभी को हैरान कर रहा है। बताया जाता है कि आईपीएस अधिकारी ने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा है कि वह पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। IPS Rachita