होटल में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, छापेमारी में पकड़ा गया अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगो का गिरोह, 4 युवतियों समेत 11 आरोपी गिरफ्तार

Saharanpur News

सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने घंटाघर स्थित होटल रिडक्शन में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 4 युवतियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त 14 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप चार्जर, 5 हेडफोन और 4900 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए सभी लोग दिल्ली, नागालैंड, मणिपुर और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। ये सहारनपुर के एक होटल में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए देश-विदेश के लोगों से ठगी करते थे।

Saharanpur News

सहारनपुर में साइबर ठगी से जुड़े अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान चलाया है। मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर के पास होटल रिडक्शन में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। जहां कॉल सेंटर के जरिए अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया जा रहा था। होटल के कमरों में 11 लोगों की टीम लोगों को अपने जाल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी कर रही थी। होटल के कमरे की हालत देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। चार लड़कियां और 7 लड़के लैपटॉप और मोबाइल के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ऑनलाइन पैसे ऐंठ रहे थे। हैरान करने वाली बात यह है कि यह गिरोह देश के ही नहीं बल्कि विदेशी नागरिकों को भी ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहा था। पुलिस ने मौके से 4 लड़कियों समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 14 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप चार्जर, 5 हेडफोन और 4,900 रुपये नकद बरामद किए हैं।

बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 318/61 और धारा 43/66डी, 75 आईटी एक्ट 2000 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हम सभी लोग होटल रिडक्शन में स्थापित कॉल सेंटर से अमेरिका के नागरिकों के कंप्यूटर सिस्टम पर वायरस संक्रमित POP UP मैसेज भेजते हैं और उन्हें I Beam Calling/Microsip Incoming Application के माध्यम से कॉल करके तकनीकी सहायता देते हैं, उनके सिस्टम का एक्सेस प्राप्त कर उनके बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर उनसे लगभग 300-900 डॉलर का लेनदेन कर ठगी करते हैं।

Saharanpur News

आरोपियों के अनुसार विदेशी ग्राहक हमें I Beam Calling/Microsip Incoming Application के माध्यम से कॉल करके बताते हैं कि उनके कंप्यूटर सिस्टम में एक पॉपअप मैसेज आया है। इसे खोलने पर बताया जाता है कि कंप्यूटर सिस्टम में वायरस है। जिस पर हम स्क्रिप्ट के अनुसार वायरस को ठीक करने का आश्वासन देते हैं और ग्राहक को अस्थायी सुरक्षा देने के लिए अल्ट्रा-व्यूअर एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं। फिर हम ग्राहक के कंप्यूटर सिस्टम की स्क्रीन शेयर करते हैं। फिर हम इसे सिस्टम स्कैन के लिए कमांड बॉक्स पर प्रोसेस करते हैं, जिसमें हम स्क्रिप्ट में दी गई फर्जी सामग्री पोस्ट करते हैं। जिस पर हम ग्राहक को बताते हैं कि आपने प्रतिबंधित वेबसाइट पर बैंकिंग लेनदेन किया है जो कि अवैध है।

एसपी देहात सागर जैन के अनुसार, आरोपियों ने आगे बताया कि हम अल्ट्रा-व्यूअर एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर के माध्यम से उनके बैंक खाते की शेष राशि की जाँच करते हैं और उन्हें प्रतिबंधित वेबसाइट पर उनके द्वारा किए गए झूठे बैंकिंग लेनदेन के बारे में बताते हैं और उनका विश्वास जीतने के बाद, उन्हें एक टोल-फ्री नंबर पर कॉल करने के लिए कहते हैं। जैसे ही विदेशी नागरिक हमारे द्वारा दिए गए टोल-फ्री नंबर पर कॉल करते हैं, हम कॉल को अपने फर्जी कॉल सेंटर में कार्यरत एक अन्य टीम (क्लोजर) को फॉरवर्ड कर देते हैं। फिर, प्रतिबंधित वेबसाइट पर उनके द्वारा किए गए वित्तीय लेनदेन को रद्द करने के नाम पर, उन्हें धमकाकर गूगल प्ले, टारगेट, एप्पल, नाइकी से गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए मजबूर करते हैं। फिर, ग्राहक से गिफ्ट कार्ड का विवरण पूछकर, हम उसे अपने मैनेजर अनिरुद्ध और उसके साथी रविंदर सिंह को फॉरवर्ड करते हैं, जो इन गिफ्ट कार्ड को भुनाकर पैसे कमाते हैं।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता –

  1. रोहित शर्मा पुत्र प्रवीण कुमार शर्मा निवासी ए-70 गुजरावाला टाउन, पार्ट 1 दिल्ली।
  2. अनिंग दौलागुपुनु पुत्री शिबू निवासी डी-1-4 राजपाल चौक, द्वार सेक्टर 7 पालम एक्सटेंशन दिल्ली स्थायी पता मेरज़ा डेली मार्केट, कार्बी जिला आंगलोंग राज्य असम।
  3. जस्टिन उर्फ जेंगुलिन सिंगसन पुत्र सोंगपु सिंगसन निवासी मोटबांग, थाना सपोर मैना, जिला कांगपुकी राज्य मणिपुर।
  4. प्रयास पुत्र गौरांग ग्राम अपर शिरू बारी, घयाबारी, थाना कार्सोंग जिला दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल।
  5. निकिता पुत्री किशना राय निवासी कार्सोंग टाउन, सेंट मैरी गांव, थाना कार्सोंग दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल।
  6.  विक्रम पुत्र मदन कुमार निवासी सी. 93 थाना मुकुन्दपुर दिल्ली।
  7. सैमुअल पुत्र स्वर्गीय रुल्टिन खुमार निवासी लमका होटल वेनिस के पास जिला चुरा चांदपुर मणिपुर।
  8.  चेनैहुं पुत्र जॉन निवासी धिमारपुर, पूर्णा बाजार, निकट ग्राम जोलीवी थाना पुराना बाजार, जिला दीमारपुर नागालैंड।
  9. सायरोनिलिया पत्नी चेनाँयहुन निवासी दीमारपुर पुराना बाजार, थाना पुराना बाजार, जनपद दीमारपुर नागालैंड।
  10.  करण सरीन पुत्र विनोद सरीन निवासी डी-197 सैनिक नगर, थाना उत्तम नगर दिल्ली।
  11. सोनिया पत्नी करन सरीन निवासी डी-59 माँगेराम पार्क थाना उत्तम नगर,दिल्ली।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts