शामली : यूपी के जनपद शामली की शहर कोतवाली इलाके में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। गांव बरखंडी रोड स्थित वीरों वाला मंदिर के पास बुर्का पहने युवक को स्थानीय लोगों ने संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। युवक की हरकतों पर शक होने पर जब उसका चेहरा देखा गया तो वह पुरुष निकला, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने न सिर्फ उसकी धुनाई के दी बल्कि जमकर खरीखोटी सुनाई। जिसने भी देखा युवक पर हाथ साफ के दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह कुछ लोग मंदिर के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच बुर्का पहने एक व्यक्ति वहां से गुजरा और अचानक मंदिर की तरफ भागा। उसकी चाल और रफ्तार देखकर लोगों को शक हुआ कि वह महिला नहीं, बल्कि पुरुष है। लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी के साथ भागने लगा। जैसे तैसे युवकों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया। इस वक्त सभी लोग हैरान रह गए जब बुर्का पहने युवक के मुंह से नकाब हटाया। बुर्के के अंदर से एक युवक निकला। जिसे तुरंत मौके पर ही पकड़ लिया गया। घटना की खबर फैलते ही मुस्लिम समुदाय के कई युवक भी मौके पर पहुंच गए और किसी अनहोनी की आशंका के चलते युवक को घेर लिया।
लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि कोतवाली पुलिस घंटों तक मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच युवक किसी तरह लोगों को चकमा देकर भाग निकला। बाद में युवक की पहचान यमुनानगर निवासी सुनील के रूप में हुई, जो मोहल्ला नंदूप्रसाद में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह बुर्का पहनकर मंदिर की ओर क्यों भागा। लेकिन लोगों को आशंका है कि वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के इरादे से आया था। घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस से कड़ी जांच और कार्रवाई की मांग की है।
एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है। जिसका नाम सुनील है। स्थानीय लोगों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच स्थानीय पुलिस के साथ खुफिया विभाग भी एक रहा है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक का मकसद क्या था और इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं थी। वहीं पुलिस की लापरवाही और संदिग्ध परिस्थितियों में बुर्का पहनकर युवक का मंदिर पहुंचना कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। Shamli News