संभल : वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में साले का सोशल मिडिया पर पोस्ट करना जीजा को महंगा पड़ गया। पोस्ट से नाराज कुछ लोगों ने युवक के जीजा की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद संभल गुन्नौर में दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि विधेयक का समर्थन करने पर युवक को तमंचे की बट से पीटा गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर इन्साफ की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि गुन्नौर कस्बे की अबू वकार मस्जिद में मगरिब की नमाज के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान एक समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर तमंचे की बट से पीटकर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। कस्बा निवासी जाहिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शाम करीब चार बजे अपना टीवी ठीक कराने मुबीन मिस्त्री के घर गया था। जब वह मैकेनिक के घर से बाहर निकला तो उसके परिचित दो युवकों ने पांच अन्य युवकों के साथ मिलकर उसे घेर लिया। इसके बाद उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित का कहना है कि उसके साले ने वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में पोस्ट किया था। जिसके चलते उन युवकों ने उसके साथ मारपीट की। उन्होंने उस पर तमंचे से फायर भी किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। आरोप है कि युवकों ने तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली है। एक पक्ष की ओर से तहरीर मिली है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...