सीतापुर : सिधौली कोतवाली क्षेत्र के जसवंतपुर कस्बे के रहने वाले सत्यपाल (26) की शक के आधार पर पुलिसकर्मियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सत्यपाल के परिजनों को जब उसकी मौत की जानकारी हुई तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुँचे एसपी अंकुल अग्रवाल ने कई थानों की पुलिस बुलाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दुर्गेश सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बताया गया कि जसवंतपुर कस्बे के रहने वाले सोहबरन सिंह का बेटा सत्यपाल कार चलाता था। वह अक्सर घर से बाहर ही रहता था। रक्षाबंधन पर वह घर आया था। मंगलवार रात सत्यपाल जाफरीपुरवा चौराहे पर स्थित अपनी निजी दुकान पर सो रहा था। रात करीब डेढ़ बजे हल्का नंबर तीन के उपनिरीक्षक मणिकांत श्रीवास्तव अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे। आरोप है कि किसी बात को लेकर वे सत्यपाल के पास पहुंचे और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही 100 नंबर डायल किया। सत्यपाल को पहले डायल 100 के जरिए सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह सत्यपाल की मौत की खबर मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।