इमरान मसूद : दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी इंतजामों पर भड़के सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि कुंभ में दुर्घटना में मरने वालों को मुआवजा मिलता है, बागपत में नहीं, यहां भी राजनीति हो रही है।
कुंभ मेला में हालात खराब हैं, कई लोग मर गए, सरकारी आंकड़े छिपाए गए, हालात कई गुना बदतर हैं। मीडिया ने सब दबा दिया, कल भी वहां आग लगी, किसी ने नहीं दिखाया। इतना बड़ा आयोजन हो रहा है, कार्यक्रम में श्रद्धालु मर रहे हैं और इन मौतों पर भी राजनीति हो रही है। यहां प्रयागराज में श्रद्धालु मर रहे हैं, वहां बागपत में मंच गिर रहा है, लेकिन प्रयागराज के लोगों को मुआवजा मिल रहा है, जैन समुदाय के लोगों को नहीं।
सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता कानून पर बोलते हुए इमरान मसूद ने कहा कि जब सरकार समान नागरिक संहिता कानून की बात करती है तो भेदभाव क्यों, और लोगों को क्यों बांटते हो और फिर “बांटेंगे तो तोड़ेंगे” जैसे नारे भी लगाते हो। इस देश को कौन बांट रहा है सबको पता है, ये देश जितना तुम्हारा है उतना ही मेरा भी है।