हमीरपुर : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लोधीपुरा गांव में रविवार शाम शराब पीने को लेकर हुए विवाद में एक किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पसलियों में गंभीर चोटें और नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।
लोधीपुरा निवासी बालकिशन राजपूत (40) रविवार शाम करीब पांच बजे गांव की देशी शराब की दुकान पर गया था। उसी दौरान उसकी शराब पीने और पैसों के लेनदेन को लेकर गांव के ही राहुल राजपूत पुत्र प्रकाश से कहासुनी हो गई, जो पास में ही दुकान चलाता है। दोनों शराब के नशे में थे, इसी दौरान विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि राहुल ने बालकिशन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक राहुल ने उसके पेट में कई डंडे मारे और सीने पर मुक्का मारा, जिससे बालकिशन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी सरीला पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ सरीला राजकुमार पांडेय, थाना प्रभारी पवन पटेल व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राठ मोर्चरी भेज दिया।