अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र निवासी अखिलेश कुमारी ने भुता थाने में अब्दुल मजीद, महमूद बेग, सलमान, आरिफ और फैजनगर गांव निवासी एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने उसके दृष्टिबाधित बेटे प्रभात उपाध्याय को शादी का झांसा दिया। उसे फैजनगर स्थित मदरसे में जबरन रखा गया है। वे उसका धर्मांतरण कराना चाहते हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में भोजीपुरा के सैदपुर चुन्नीलाल निवासी मोहम्मद फईम का नाम प्रकाश में आया।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को भुता थाने की पुलिस टीम फैजनगर स्थित मदरसे में पहुँची। वहाँ चार-पाँच लोग प्रभात नामक व्यक्ति को घेरे बैठे थे। प्रभात के खतने की तैयारी चल रही थी। उसका नाम हामिद रखा जाना था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और धर्म परिवर्तन करने से रोक दिया। तलाशी के दौरान प्रभात के पास से 10 किताबें और धार्मिक व जाकिर नाइक के वीडियो वाली 12 सीडी बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपियों के पास से धर्म परिवर्तन के तीन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि बरामद किए हैं। Bareilly News