अमरोहा : जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। थाना रजबपुर पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर हत्याकांड का खुलासा किया। इसमें एक पिता ने अपने बेटे की हत्या के लिए शूटरों को 2.70 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पिता और सुपारी किलर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा, फावड़ा, बेटे की मोटरसाइकिल और 1.70 लाख रुपये की सुपारी बरामद की गई है।
आपको बता दें कि यह घटना 23 जून की है। रजबपुर क्षेत्र के मढैया गांव के खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। जांच में उसकी पहचान दीपक निवासी गलीबयदा के रूप में हुई। शुरुआत में उसके पिता सतेंद्र ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस अधीक्षक अमित आनंद ने बताया कि सतेंद्र का बेटा दीपक शराब पीने का आदी था। उसका एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर उसका अपने पिता से अक्सर विवाद होता था। वह संपत्ति में हिस्सा भी मांग रहा था और उस महिला को वापस घर लाने की जिद पर अड़ा था। नाराज पिता ने बेटे की हत्या की साजिश रची।
सतेंद्र ने अपने दोस्त उमर के जरिए रहीम और जरीफ नाम के दो शूटरों से संपर्क किया। उन्होंने 2.70 लाख रुपये में सौदा तय किया। 22 जून की शाम दीपक को किसी बहाने से उमर के घर बुलाया गया। वहां उसे शराब पिलाई गई। रात करीब साढ़े दस बजे रहीम और जरीफ उसे बाइक पर बैठाकर नहर किनारे ले गए। दीपक पर पहले फावड़े से हमला किया गया, फिर उसे गोली मार दी गई। पहचान मिटाने के लिए उसके कपड़े भी उतरवा दिए गए।
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया और तमंचा, फावड़ा, मोबाइल नहर किनारे और सड़कों पर फेंककर फरार हो गए। अगले दिन सतेंद्र ने बाकी एक लाख रुपये उमर को दे दिए। पुलिस अधीक्षक अमित आनंद ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर शक्ति सिंह के नेतृत्व में रजबपुर पुलिस और एसओजी टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद सामान में दीपक की मोटरसाइकिल, हत्या में प्रयुक्त तमंचा और फावड़ा, 1.70 लाख रुपये और अन्य साक्ष्य शामिल हैं। Amroha News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...