Husband Murdered Wife : सुख दुःख में साथ निभाने के लिए लिये थे सात फेरे, बीमार हुई पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, वजह जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान
Published By Roshan Lal Saini
SAHARANPUR NEWS : एक कहावत है “शादी के बाद पति पत्नी एक दूसरे के सुख दुःख के साथी बन जाते हैं” लेकिन सहारनपुर की अलका के लिए यह कहावत गलत साबित हुई है। उसने कभी सपने में भी सोचा था कि जिसके साथ जिंदगी जीने के लिए विधि विधान से सात फेरे लेकर ससुराल आई थी वही शख्स बीमार होने पर उसकी देखभाल करने की बजाए उसको मौत के घाट उतार देगा। जी हाँ थाना कुतुबशेर इलाके के शारदा नगर में जीवन साथी के रही अलका को उसके पति संदीप ने महज इसलिए पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि 28 वर्षीय अलका कई दिनों से गंभीर बीमार चल रही थी और बिमारी के चलते बिस्तर में उसकी शौच निकल गई थी। बुढ़ापे तक पत्नी से सेवा कराने का ख़्वाब दख रहे संदीप ने बेरहमी से अलका की ह्त्या कर दी। सुचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने क़ातिल पति को गिरफ्तार कर लिया है। हैरत की बात तो ये है कि हत्यारे पति को न तो पत्नी की ह्त्या करने का दुःख है और ना ही जेल जाने का अफ़सोस।
ये भी देखिये… उछल कूद वाला आदमी है, लंबे समय तक कहीं पर टिक पाना IMRAN MASOOD के लिए आसान काम नहीं II ROSHAN LAL SAINI
आपको बता दें कि थाना सदर बाजार इलाके के मोहल्ला नवीनगर निवासी 28 अलका का विवाह करीब 10 साल पहले न्यू शारदा नगर के रहने वाले संदीप कुमार के साथ हुआ था। शादी के बाद से अलका और संदीप को कोई बच्चा नहीं हुआ। संदीप अलका के साथ शारदा नगर के मकान में अकेला ही रहता था। बच्चे ना होने को लेकर अकसर संदीप अलका के साथ न सिर्फ झगड़ा करता था बल्कि मार पीट भी करने लगा था। जिससे लका तनाव में आकर बीमार रहने लगी थी। पुलिस के मुताबिक मृतक अलका लंबे समय से अभी तक बीमार चल रही थी। कई दिनों से अलका को बुखार आया था और वह बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थी। चौकाने वाली बात तो ये है कि संदीप उसके बीमार होने पर उसकी देखभाल करना तो दूर उलटा उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता था। Husband Murdered Wife
मिर्जापुर कोतवाल का बड़ा कारनामा, पुलिसगिरी का रॉब गालिब कर करोड़ों की जमीन करा ली अपने नाम, अब फरार
वीरवार की देर रात बिमारी के चलते अलका का बिस्तर से उठ नहीं आई और बिस्तर पर ही शौच निकल गया। जिससे गुस्साए उसके पति संदीप ने लाचार अलका को खूब खरी खोटी सुनाई। हद तो उस वक्त हो गई जब संदीप पति से हैवान बना गया और बिस्तर पर पानी के लिए तड़प रही अलका को न सिर्फ थप्पड़ो से मारा बल्कि बिस्तर से उठाकर दीवार की तरफ धक्का दे दिया। जिससे बिमारी से लाचार अलका जमीन पर गिर गई और आरोपी संदीप ने उसको डंडे से इस कदर मारा की कि अलका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बंद मकान में शोर-शराबा सुनने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सुचना मिलते ही आनन फानन में थाना कुतुबशेर प्रभारी चंद्रसेन सैनी मय फ़ोर्स के मौके पर पहुंच गए। मौके का नजारा देख कर पुलिस बी हैरान रह गई घर के अंदर अलका का शव पड़ा हुआ था और आरोपी संदीप पत्नी के शव के पास ही बैठा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया। Husband Murdered Wife
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि न्यू शारदा नगर में बीमार पत्नी का शौच बिस्तर में निकलने से नाराज पति ने उसे पीट-पीटकर हत्या कर दी है। आरोपी में पुलिस पूछताछ में न सिर्फ अपना गुनाह कबूल किया है बल्कि पत्नी की हत्या करने की वजह भी बताई ही। जिसके जानकार हर कोई हैरान है। पुलिस के मुताबिक़ आरोपी ने पहले बीमार पत्नी को थप्पड़ मारे, फिर दीवार की तरफ धक्का दिया। इसके बाद भी पत्नी जिंदा रही तो डंडे से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। सुचना मिलते ही थाना कुतुबशेर पुलिस ने मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के मायके पक्ष को घटना की सूचना दी गई है। मृतका के भाई की तरफ से आई तहरीर के आधार पर हत्यारोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। Husband Murdered Wife
Defecating on Bed
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...