बिजनौर : बिजनौर ज़िले के जलालाबाद इलाके में मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे एक पटाखा फैक्ट्री में ज़बरदस्त धमाका हुआ। यह धमाका जलालाबाद-कोतवाली नहर के किनारे बाईपास रोड पर स्थित शिफा फायरवर्क्स फैक्ट्री में हुआ, जब एक आम के पेड़ के नीचे सल्फर और पोटाश छाना जा रहा था। पटाखों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले केमिकल को छानते समय हुए धमाके में एक मज़दूर की मौके पर ही मौत हो गई। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि मज़दूर का सिर धड़ से अलग हो गया।
बिजनौर के पदला गांव के रहने वाले सुधीर कुमार (35) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। धमाका इतना तेज़ था कि मज़दूर का सिर और शरीर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया और काफी दूर जा गिरा। घटनास्थल पर दांत और शरीर के अंग दूर-दूर तक बिखरे हुए थे। घटना के समय, महिलाओं सहित लगभग 40 मज़दूर धमाके वाली जगह से थोड़ी दूरी पर काम कर रहे थे। धमाके के तुरंत बाद फैक्ट्री परिसर में दहशत और अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बाकी मज़दूर बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह, सर्किल ऑफिसर नितेश प्रताप सिंह और स्टेशन हाउस ऑफिसर राहुल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने फैक्ट्री में सुरक्षा इंतज़ामों की जांच शुरू कर दी है। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है और फैक्ट्री मैनेजमेंट से भी पूछताछ की जाएगी।

