हुड्डा ने भिवानी में विरोधी दलों को दिया झटका

चंडीगढ़, 10 जुलाई। बीजेपी से भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीता मलिक ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर कई कई पार्षदों और सरपंचों ने भी कांग्रेस ज्वाइन की। हुड्डा और उदयभान ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।
जेजेपी के प्रवक्ता रहे दिनेश अग्रवाल ने भी हुड्डा और चौधरी उद्यभान के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा है। उन्होंने कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी ज्वाइन की।

साथ ही व्यापार मण्डल तोशाम के प्रधान ⁠जोगेंद्र मलिक, क्रेशर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान कृष्ण मलिक, ⁠नरेन्द्र पार्षद देवराला, ⁠राजा पार्षद ढाणी माहु, ⁠रामनिवास पटवारी पार्षद मीराण, ⁠डा० सुखबीर पार्षद प्रतिनिधि किरावड, ⁠दलबीर पार्षद प्रतिनिधि सरल, ⁠सुमेश पार्षद जाटू लोहारी, ⁠कृष्ण पार्षद तिगड़ाना, ⁠सतबीर पार्षद प्रतिनिधि सांगा, ⁠रूपेन्द्र पार्षद बामला, ⁠अमित पार्षद प्रतिनिधि चहड़ कलां, ⁠राजेंद्र फ़ॉजी सरपंच (ब्लॉक प्रधान तोशाम एसोसिएशन), ⁠सुरेश सरपंच किरावड (ब्लॉक प्रधान बवानी खेड़ा), ⁠सुल्तान लाम्बा सरपंच देवास (उप-प्रधान तोशाम ब्लॉक), ⁠संदीप सरपंच मालवास कोहाड़ (उप-प्रधान कैरु ब्लॉक) समेत कई जनप्रतिनिधि भी कांग्रेस में शामिल हुए।

इनके अलावा सतीश जिंदल,राजेश गुप्ता,राजेश मित्तल,नवीन जैन,संजय मित्तल, राजेंद्र प्रसाद जैन, सुरेश मंगला, हरिओम गुप्ता, शिव कुमार, महेंद्र गर्ग, नरेश गर्ग, अप्पर अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, हंसराज गुप्ता, सुशील मित्तल, इशांक अग्रवाल, आशू मित्तल, चिराग मंगला, अनिश मित्तल, हर्षित गुप्ता, तुषार अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, जतिन गुप्ता, शलैष गुप्ता, संजय अग्रवाल, ललित गुप्ता आदि ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts