हिम्मत सिंह ने ली H.S.S.C. के नए चेयरमैन के रूप में शपथ

चंडीगढ़, 8 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज यहां हिम्मत सिंह को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के नये चेयरमैन के पद की शपथ दिलवाई।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हिम्मत सिंह ने निष्ठा, पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और कहा कि वे आयोग की गरिमा को बनाए रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर चयन हो और यही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। हिम्मत सिंह एचएसएससी के चेयरमैन नियुक्त होने से पहले हरियाणा महाधिवक्ता कार्यालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने श्री हिम्मत सिंह को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे अपनी नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्ष के कार्यकाल में युवाओं ने वर्तमान राज्य सरकार की पारदर्शी एवं योग्यता आधारित भर्ती प्रक्रिया तथा अन्य कल्याणकारी नीतियों के प्रति पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। सरकार ने यहां युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां दी हैं।

बैठक में मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क, हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के अध्यक्ष आलोक वर्मा, एचएसएससी के पूर्व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts