आपको बता दें कि आगरा में रविवार को हिंदू संगठनों के साथ ही क्षत्रिय समाज ने सपा सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन की जीभ काटने पर 1.10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही अखिल भारत हिंदू महासभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई। 26 मार्च को करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा और करणी सेना के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के एमजी रोड स्थित आवास पर हंगामा और उपद्रव किया था।
अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने सुनवाई के दौरान न्यायाधीश को अवगत कराया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 ए (सी) के अनुसार भारत की संस्कृति को बचाए रखना प्रत्येक भारतीय का मौलिक कर्तव्य है। संसद सरकार का अंग है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव संसद के सदस्य हैं। जिसके चलते उनका बयान राज्य के अधिकार क्षेत्र में आता है। जो वादी के मौलिक अधिकार अनुच्छेद 15 का उल्लंघन है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 राज्य को धर्म, जाति, मूल के आधार पर भेदभाव करने से रोकता है। इसलिए वादी को माननीय न्यायालय से राहत पाने का अधिकार है। MP Ramji Lal Suman
मामले की सुनवाई और निर्णय का क्षेत्राधिकार माननीय न्यायालय को है। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने माननीय न्यायालय को बताया कि वाद के कथनों और दस्तावेजों के विवरण से स्पष्ट है कि बाबर को राणा सांगा ने नहीं बल्कि दौलत खां लोदी ने आमंत्रित किया था। 17 मार्च 1527 को बाबर और राणा सांगा के बीच युद्ध खानवा में नहीं बल्कि सीकरी किले में हुआ था। इसलिए यह मामला पोषणीय है। माननीय न्यायालय ने इस पर अगली सुनवाई की तिथि 23 मई 2025 तय की है।
आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में वीर शिरोमणि राणा सांगा को देशद्रोही कहा है। हिंदुओं को देशद्रोही राणा सांगा की संतान बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने भारत के सुल्तान इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था। जबकि ऐसा इतिहास कहीं नहीं लिखा है। बाबर की जीवनी बाबरनामा में बाबर ने खुद लिखा है कि उसे पंजाब के गवर्नर दौलत खां लोदी ने भारत आने का निमंत्रण दिया था। जो सुल्तान इब्राहिम लोदी का चाचा था। उसने ही उसे भारत आकर दिल्ली पर हमला करने के लिए बुलाया था।
एडवोकेट अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बाबरनामा का अंग्रेजी सरकार के अफसर एएस बिवरिज ने अंग्रेजी में अनुवाद किया था। एएस बिवरिज ने पेज नंबर 439 और 440-441 पर लिखा है कि बाबर को दौलत खां लोदी ने हिंदुस्तान बुलाया था। दौलत खां लोदी ने उसे इब्राहिम लोदी से युद्ध करने के लिए आमंत्रित किया था। इसके साथ ही अंग्रेजी शासन के दौरान पंजाब सरकार ने 1883-84 के लोहार गजेटियर के पेज नंबर 20 पर दौलत खां लोदी द्वारा बाबर को हिंदुस्तान पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करने का उल्लेख किया है।
आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सिविल जज सीनियर डिवीजन से ऐतिहासिक तथ्य स्पष्ट करने की मांग की गई है। क्योंकि, इतिहास की किताबों में लिखा है कि बाबर को भारत पर इब्राहिम लोदी के खिलाफ हमला करने के लिए राणा सांगा ने नहीं बल्कि दौलत खान लोदी ने बुलाया था। इसके साथ ही दूसरी मांग यह है कि अंतिम निर्णायक लड़ाई 17 मार्च 1527 को खानवा के मैदान में नहीं बल्कि सीकरी किले में लड़ी गई थी। इस मामले के ऐतिहासिक तथ्य स्पष्ट करें। इस मामले में मैंने सपा प्रमुख सीएम अखिलेश यादव और सपा सांसद रामजीलाल सुमन को प्रतिवादी बनाया है। इसकी सुनवाई आज हुई है। देर शाम तक इस मामले में प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। Akhilesh Yadav
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर अभद्र बयान से बवाल मच गया है। करणी सेना ने पहले तो सपा सांसद के एमजी रोड स्थित आवास पर घोषणा कर हंगामा किया। अब करणी सेना ने आगरा में घोषणा की है कि 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन मनाया जाएगा। करणी सेना और क्षत्रिय समाज ने गुरुवार दोपहर रामी गढ़ी में भूमि पूजन करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया है। करणी सेना और क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों का दावा है कि कार्यक्रम में करीब तीन लाख लोग शामिल होंगे। इसे लेकर आगरा पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा समेत 22 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
बता दें कि सनातन हिंदू महासभा के आवेदन पर आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती समारोह के लिए अनुमति दे दी है। कार्यक्रम के लिए पुलिस ने तीन स्तरीय सुरक्षा प्लान तैयार किया है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत और करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया गुरुवार दोपहर रामी गढ़ी पहुंचे। करणी सेना के पदाधिकारियों और क्षत्रिय समाज के लोगों ने 12 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के लिए विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाने का काम शुरू हो गया। Rana Sanga
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने बताया कि 12 अप्रैल को कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। यहां कोई राजनीतिक मंच नहीं होगा। मंच पर सिर्फ राणा सांगा की प्रतिमा होगी। करणी योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में देशभर से करीब तीन लाख लोगों के आने की उम्मीद है। करणी सेना और अन्य संगठन देशभर में जनसंपर्क में जुटे हैं। गांव-गांव जाकर पीले चावल देकर लोगों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। इस दौरान झंडा और डंडा लाने की अपील की जा रही है। ओकेंद्र राणा सरकार से मांग करेंगे कि करणी सेना के पदाधिकारियों पर दर्ज मुकदमे सरकार रद्द करे। जरूरत पड़ी तो सपा सांसद के आवास की ओर कूच करेंगे। करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू भैया ने कहा कि मैं देशभक्तों से अपील करता हूं कि वे कार्यक्रम में आएं। अपनी ताकत दिखाएं।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि करणी सेना द्वारा 12 अप्रैल को आगरा के कुबेरपुर स्थित रामी गढ़ी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। 12 अप्रैल को सिटी जोन में तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी। कार्यक्रम स्थल से शहर में आने वाले रास्तों पर पुलिस तैनात रहेगी। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर पुलिस और पीएसी रहेगी। वे सपा सांसद के आवास पर नहीं आए। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस ने 500 हेलमेट और एक हजार डंडे भी मंगवाकर हरीपर्वत पुलिस को सौंप दिए हैं। ओकेंद्र राणा समेत 22 लोगों के घरों
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। करणी सेना लगातार लोगों से कार्यक्रम में लाठी, भाला, तलवार और लाइसेंसी हथियार लाने की अपील कर रही है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने वालों की पहचान की जा रही है। सभी को नोटिस भेजे जा चुके हैं। कई अकाउंट ब्लॉक कराए जा चुके हैं। एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा समेत 22 लोगों की पहचान कर बीएनएस की धारा 168 के तहत नोटिस चस्पा किए हैं। पुलिस ओकेंद्र के घर नोटिस चस्पा करने भिवानी (हरियाणा) गई थी। ओकेंद्र राणा घर पर नहीं मिले। Rana Sanga