सहारनपुर : हथिनीकुंड बैराज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सिंचाई विभाग ने उत्तर प्रदेश से हरियाणा, पंजाब और हिमाचल जाने वाले रास्ते पर दोनों तरफ लगभग 10 फीट की ऊँचाई पर लोहे के एंगल लगा दिए हैं। इससे अब भारी वाहन इस पुल से नहीं गुजर पाएँगे।
हरियाणा सिंचाई विभाग के एसडीओ नवीन गंगा ने बताया कि बड़े ट्रेलर, डंपर और भारी कैंटर को रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई है। हालाँकि, स्कूल बसें, ट्रैक्टर-ट्रॉली और छोटे कैंटर जैसे हल्के वाहन बैराज से आसानी से गुजर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हथिनीकुंड बैराज की संरचना और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
इससे पहले भी सिंचाई विभाग ने बैराज पर लोहे के एंगल लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी थी। बाद में जब उत्तर प्रदेश के किसानों की धान और गेहूं की फसल हरियाणा की अनाज मंडियों तक पहुँचाने में दिक्कत हुई, तो एंगल हटा दिए गए।हथिनीकुंड बैराज पर डायाफ्राम वॉल का निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिसके लिए बड़े-बड़े डंपरों के ज़रिए हज़ारों टन कच्चा माल इसी रास्ते से पहुँचाया गया।