Haryana News : आचार संहिता दौरान HPSC-HSSC कर कर सकता है सरकारी नियुक्ति, सीईओ बोले सांविधानिक निकाय के पास हैं अधिकार

Haryana News

चंडीगढ़ : एक ओर जहां हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार सहिंता लागू हो चुकी है वहीं पीजीटी समेत कई नौकरियों के लिए जारी शेड्यूल युवाओं के लिए मुसीबत बन सकता है। हालांकि हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से अभर्थियों को आचार सहिंता में भी नियुक्ति देने का आश्वासन दिया गया है। हरियाणा लोकसेवा आयोग की तरफ से भी पीजीटी भर्ती समेत अन्य भर्तियों को लेकर नवंबर माह तक परीक्षाओं व साक्षात्कार का शेड्यूल जारी किया जा चुका है।

Haryana News
हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल

हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को होने जा रहे हैं। जिसके चलते अभर्थियों की टेंशन बढ़ना लाज़मी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने यह साफ़ कर दिया है कि HPSC और HSSC यानि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्तियां चुनाव आचार संहिता के दौरान भी जारी रहेंगी। दोनों सांविधानिक निकाय पहले की तरह भर्तियां, नियुक्तियां व पदोन्नितयां भी कर सकेंगे।

आपको बता दें कि 16 अगस्त को आचार संहिता लागू होने के बाद उसी रात एचएसएससी ने ग्रुप सी के 6,111 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके लिए बाकायदा आवेदन मांगे गए थे। आचार सहिंता में नियुक्ति निकालने की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने मामले का निपटारा कर दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार आचार संहिता के दौरान सांविधानिक निकाय को नियुक्तियों के साथ पदोन्नति का भी अधिकार है। इसलिए इन नियुक्तियों रोका नहीं जा सकता। Haryana News

ये भी पढ़िए …  हरियाणा चुनाव में रोड़ा बन सकती है आम आदमी पार्टी, सीएम नायब सैनी की बढ़ेगी मुश्किलें 
दरअसल पहले से ही HSSC की ओर से करीब 30 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लोक सेवा आयोग परीक्षाओं को लेकर संभावित शेड्यूल भी जारी कर चूका है। आयोग के इस स्पष्टीकरण से यह साफ हो गया है कि चुनाव आचार संहिता हटने से पहले हरियाणा में हजारों युवाओं को नौकरी मिल सकती है। उनको नई सरकार का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। Haryana News

ये भी पढ़िए …  हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, सीएम नायब सैनी की होगी परीक्षा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार किए गए एजेंडे अभी नहीं मिले हैं। 17 अगस्त को बैठक में अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार करने, 50 हजार से ऊपर संविदा पर तैनात गेस्ट टीचर व अन्य लोगों टीचरों की 58 साल तक नौकरी सुरक्षित रखने पर सहमति बनी थी। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा था कि उन्होंने कैबिनेट के फैसले निर्वाचन आयोग को भेजेंगे। Haryana News

ये भी पढ़िए …  1 अक्टूबर को मतदान, 4 अक्टूबर को परिणाम, चुनाव आयोग की घोषणा
ये भी पढ़िए … ‘हरियाणा मांगे हिसाब’, सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस के अभियान पर हमला किया, बीजेपी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
 
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts