Haryana Election : हरियाणा के सीएम पद पर अनिल विज की नजर, बोले – ‘मैं सबसे वरिष्ठ हूं, कभी कुछ नहीं पूछा’

Haryana Election

हरियाणा चुनाव : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर शोर से चल रहा है। जहां कांग्रेस ने भपेंद्र सिंह हुडडा को सीएम पद का दावेदार घोषित किया है वहीं भाजपा ओबीसी चेहरे नायब सैनी को सीएम पद के लिए पेश किया हुआ है। बावजूद इसके भाजपा से हरियाणा सीएम पद के लिए कई चेहरे दावेदारी आकर रहे हैं। उनमें से एक पूर्व मंत्री एवं 6 बार के विधायक अनिल विज भी एक हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अनिल विज ने रविवार को घोषणा कर दी कि वह पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे हो सकते हैं। विज ने कहा कि वह इस सीएम की भूमिका के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं।

Haryana Election

आपको बता दें कि अंबाला कैंट विद्यानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज रविवार को प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा नेता अनिल विज ने खुद को न सिर्फ “भाजपा में सर्वश्रेष्ठ सीएम उम्मीदवार” घोषित किया  बल्कि हरियाणा की तक़दीर और तस्वीर बदलने का दावा किया है। अनिल विज ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि हरियाणा में भाजपा बहुमत में आती है तो मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी ही अगले बने रहेंगे। Haryana Election

ये भी पढ़िए …  भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, जानिये कौन है ये देश की सबसे अमीर महिला ?

पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अनिल विज ने कहा कि ”मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, हरियाणा से लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। अंबाला में भी लोग मुझसे कहते हैं कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं तो सीएम क्यों नहीं बने। विज ने बताया कि लोगों की मांग पर और वरिष्ठता के आधार पर इस बार मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा करूंगा। पार्टी मुझे बनाती है या नहीं ये उन पर निर्भर है, लेकिन अगर वे मुझे सीएम बनाते हैं, तो मैं हरियाणा की ‘तकदीर और तस्वीर’ बदल दूंगा।

Haryana Election

ये भी पढ़िए … हरियाणा चुनाव के लिए चल रहा खाप पंचायतों में सेंध लगाने का षड्यंत्र?

अनिल विज ने एक समाचार एजेंसी को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ”मैं पार्टी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं और छह चुनाव जीत चुका हूं और सातवां चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने अब तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा।” 71 वर्षीय विज ने कहा, “लेकिन पूरे हरियाणा के लोग और मेरे अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोग मुझसे मिल रहे है, मैं मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करूंगा। यह फैसला लेना पार्टी आलाकमान पर निर्भर है।”

बीजेपी द्वारा वर्तमान सीएम नायब सैनी को ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि दावा पेश करने पर कोई रोक नहीं है। मैं अपने लिए दावा करूंगा, पार्टी को निर्णय लेने दीजिए।” विज का कहना है कि ”लोग नियमित रूप से मुझसे मिल रहे हैं और मुझसे इस बारे में पूछ रहे हैं “वह सबसे वरिष्ठ हैं और फिर भी सीएम नहीं बने हैं।” Haryana Election

ये भी पढ़िए …  विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में हरियाणा चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से की मुलाकात

गौरतलब है कि मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया गया था। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। 2014 में जब बीजेपी अपने बल पर पहली बार हरियाणा में सत्ता में आई तो अनिल विज राम बिलास शर्मा सहित कुछ अन्य बीजेपी नेताओं के साथ सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे थे। लेकिन पार्टी पहली बार मनोहर लाल खट्टर के साथ गई। हाल ही में बीजेपी को अपने कुछ नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा है जिनका टिकट काट दिया गया था। Haryana Election

ये भी पढ़िए … कांग्रेस अब हरियाणा, दिल्ली चुनावों के लिए AAP के साथ गठबंधन करने की योजना क्यों नहीं बना रही है?

रणजीत सिंह चौटाला, लक्ष्मण नापा, करण देव कंबोज और कुछ अन्य सहित भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा को भी इस बार महेंद्रगढ़ से टिकट नहीं दिया गया। कहा जाता है कि मार्च में जब पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था, तब विज भाजपा से नाराज थे क्योंकि उन्होंने उन्हें अपने साथ नहीं रखा था। उन्होंने तब कहा था कि उन्हें इसके बारे में यहां भाजपा विधायकों की बैठक में ही पता चला था जिसमें सैनी के नाम की घोषणा की गई थी। Haryana Election

ये भी पढ़िए … पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज कांग्रेस में होंगे शामिल, बादली से पुनिया और जुलाना या दादरी से विनेश लड़ेगीं चुनाव

अनिल विज को बाद में सैनी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में भी जगह नहीं मिली। वरिष्ठ भाजपा नेता ने मार्च में सैनी के शपथ ग्रहण समारोह से भी दूरी बनाए रखी थी।अप्रैल में अंबाला में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए विज ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, कुछ लोगों ने उन्हें अपनी पार्टी में पराया बना दिया है। “माना कुछ लोगों ने मुझे मेरी पार्टी में बेगाना बना दिया है, परंतु कई बार बेगाने अपना कहते हैं कि भी ज्यादा काम कर जाते हैं। यह सच हो सकता है कि कुछ लोगों ने मुझे अपनी पार्टी में अजनबी बना दिया है। लेकिन कभी-कभी अजनबी ज्यादा करते हैं अपने लोगों की तुलना में काम करें “ Haryana Election

मनोहर लाल खटटर सरकार में गृह मंत्रालय संभालने वाले अनिल विज का खटटर के सीएम रहते भी उनके साथ विवाद होता रहता था। अनिल विज पहले भी कहते रहे हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं, लेकिन उन्हें जो भी कहना होता है वह साफ-साफ कहते हैं।

ये भी पढ़िए …  पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती देंगी गैंगस्टर की पत्नी, भाजपा ने गैंगस्टर की पत्नी और पुलिसकर्मी की बेटी पर लगाया दांव
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts