हरियाणा चुनाव : हरियाणा में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तमाम सियासी दल अपने राजनीतिक हितों को साधने और सत्ता को हथियाने के परपंचों में लगे हुए हैं। उसी के तहत सत्ताधारी दल भाजपा किसानों की नाराज़गी को लेकर परेशान है, उसे किसानों को साधने का कोई रास्ता सूझता नज़र नहीं आ रहा है।
तो ऐसे में किसान और ख़ासकर जाट कम्यूनिटी से आने वाले भाजपा नेताओं ने एक फार्मूला सुझाया है कि प्राकृतिक खेती की ट्रेनिग के बहाने कुछ खाप चौधरियों और महिला सदस्यों को बेंगलुरु के श्री श्री रविशंकर के आश्रम में ले जाकर उनको यह समझा दिया जाए कि किसानों को भाजपा के साथ जोड़ने की कोशिश उनके भले के लिए की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा उनको कुछ और भी……? करके यह ट्रेनिग दी गई है कि कैसे वें जाट और किसान समाज को भाजपा को वोट देने के लिए तैयार करें। Haryana Chunav
कांग्रेस अब हरियाणा, दिल्ली चुनावों के लिए AAP के साथ गठबंधन करने की योजना क्यों नहीं बना रही है?
अब भाजपा और संघ की कोशिश हरियाणा में कितना कमाल दिखाती है। यह तो समय ही बताएगा। लेकिन इससे हरियाणा के तथाकथित खाप और सर्वखाप प्रतिनिधियों का हवाई जहाज में घूमने और श्री श्री रविशंकर के आलीशान आश्रम में लग्जरियस कमरों में रहने और दर्जनों प्रकार के भोजन का लुफ़्त उठाने का ख्वाब तो पूरा हो ही गया है। हालांकि वो बात अलग है कि प्रतिनिधियों को उसकी बड़ी कीमत पगड़ी पहन कर श्री श्री रविशंकर के चरणों में लेट कर चुकानी पड़ी, जिस पगड़ी की कीमत अमूल्य है। Haryana Chunav
विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में हरियाणा चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से की मुलाकात
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज कांग्रेस में होंगे शामिल, बादली से पुनिया और जुलाना या दादरी से विनेश लड़ेगीं चुनाव