Haryana Chunav : हरियाणा चुनाव के लिए चल रहा खाप पंचायतों में सेंध लगाने का षड्यंत्र?

Haryana Chunav

हरियाणा चुनाव : हरियाणा में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तमाम सियासी दल अपने राजनीतिक हितों को साधने और सत्ता को हथियाने के परपंचों में लगे हुए हैं। उसी के तहत सत्ताधारी दल भाजपा किसानों की नाराज़गी को लेकर परेशान है, उसे किसानों को साधने का कोई रास्ता सूझता नज़र नहीं आ रहा है।

Haryana Chunav
File Photo

तो ऐसे में किसान और ख़ासकर जाट कम्यूनिटी से आने वाले भाजपा नेताओं ने एक फार्मूला सुझाया है कि प्राकृतिक खेती की ट्रेनिग के बहाने कुछ खाप चौधरियों और महिला सदस्यों को बेंगलुरु के श्री श्री रविशंकर के आश्रम में ले जाकर उनको यह समझा दिया जाए कि किसानों को भाजपा के साथ जोड़ने की कोशिश उनके भले के लिए की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा उनको कुछ और भी……? करके यह ट्रेनिग दी गई है कि कैसे वें जाट और किसान समाज को भाजपा को वोट देने के लिए तैयार करें। Haryana Chunav

ये भी पढ़िए … कांग्रेस अब हरियाणा, दिल्ली चुनावों के लिए AAP के साथ गठबंधन करने की योजना क्यों नहीं बना रही है?

अब भाजपा और संघ की कोशिश हरियाणा में कितना कमाल दिखाती है। यह तो समय ही बताएगा। लेकिन इससे हरियाणा के तथाकथित खाप और सर्वखाप प्रतिनिधियों का हवाई जहाज में घूमने और श्री श्री रविशंकर के आलीशान आश्रम में लग्जरियस कमरों में रहने और दर्जनों प्रकार के भोजन का लुफ़्त उठाने का ख्वाब तो पूरा हो ही गया है। हालांकि वो बात अलग है कि प्रतिनिधियों को उसकी बड़ी कीमत पगड़ी पहन कर श्री श्री रविशंकर के चरणों में लेट कर चुकानी पड़ी, जिस  पगड़ी की कीमत अमूल्य है। Haryana Chunav

ये भी पढ़िए …  विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में हरियाणा चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से की मुलाकात
ये भी पढ़िए … पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज कांग्रेस में होंगे शामिल, बादली से पुनिया और जुलाना या दादरी से विनेश लड़ेगीं चुनाव
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts