हरिद्वार : गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बुधवार को “राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस” भव्य समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के महामंत्री जे पी चाहर ने बताया कि देवपुरा स्थित जिला पंचायत के सभागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और ऑर्गेनाइजेशन के प्रांतीय महामंत्री बाली राम चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।
चाहर ने बताया कि पिछले पेंशनर्स दिवस से लगातार प्रयासों के बावजूद उत्तराखण्ड शासन द्वारा पेंशनर्स दिवस का आयोजन नहीं करना बहुत निराशाजनक है। उन्होंने बताया कि साल भर की कोशिश का नतीजा यह है कि शासन ने पेंशनर दिवस पर निर्णय लेने को इसी दिन देहरादून में बैठक बुलाई है जिससे अगले साल सरकारी आयोजन का भरोसा जगा है।
जी पी डब्लू ओ के पदाधिकारियों द्वारा बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई और संतोष व्यक्त किया है। समीक्षा बैठक में जी पी डब्लू ओ के जिलाध्यक्ष बी पी चौहान, व उपाध्याय एल सी पाण्डेय, आर के जोशी, एस एस चौहान, अतर सिंह, मिट्ठन लाल शर्मा, राम सरीख, रमेश चंद्र पाण्डेय, पवन कुमारी, के डी धीमान, बी पी सिंह सैनी, डॉ जयवीर सिंह राठी, विमल प्रताप सिंह, मुकुल पाण्डेय, ब्रजेश कुमार शर्मा, सुखवंश सिंह आदि शामिल रहे।

