मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के मिल्क मैनाठेर गांव में शनिवार शाम से लापता लड़की का शव उसके घर से 200 मीटर दूर मक्के के खेत में मिला। लड़की के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को शक था कि लड़की किसी दूसरे युवक से बात करती है। इसी शक के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक मैनाठेर निवासी सायरा (20) के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की क्रूरता बयां कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर चाकू के 40 से 45 घाव किए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार युवती का गला भी दबाया गया था, लेकिन अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि हत्या के बाद काफी देर तक शव खेत में पड़ा रहने के कारण जंगली जानवरों ने बाएं हाथ का मांस भी खा लिया। शनिवार शाम से लापता युवती का शव रविवार सुबह घर से 200 मीटर दूर मक्के के खेत में मिला। मृतका की मां शफीना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रफी को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने हत्या में एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस फिलहाल एक ही आरोपी मान रही है।

मृतका का शव देखकर लोग सहम गए। उसके शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं था, जिस पर चाकू से वार न किया गया हो। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए युवती की मां शफीना ने बताया कि घास काटते समय उसकी बेटी पर हमला किया गया। खेत में घास, दरांती, बंदूक और चप्पल पड़ी मिली। घटनास्थल को देखकर लग रहा है कि युवती ने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया। परिजनों ने बताया कि यदि शव मिलने में देरी होती तो जंगली जानवर शव को क्षत-विक्षत कर देते। एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। मुरादाबाद जिले के मिलक मैनाठेर में सायरा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवती के शरीर और गुप्तांगों पर धारदार हथियार से कुल 45 वार किए।
पुलिस ने आरोपी रफी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका सायरा के पिता आले हसन की एक साल पहले मौत हो गई थी। उसका बड़ा भाई बबलू केरल में नाई का काम करता है। सायरा छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर की थी। उसकी तीन बड़ी बहनें रेशमा, गुलशन और गुलिस्ता शादीशुदा हैं। मृतका की मां शफीना, भाभी नाजरीन और छोटा भाई जीशान घर पर हैं। बेटी की मौत से मां बदहवास है। परिवार की महिलाएं उसे ढांढस बंधाती नजर आईं। मृतका का बड़ा भाई बबलू ही परिवार का एकमात्र सहारा है। सायरा की हत्या से परिवार की महिलाओं व बेटियों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों में दहशत है। लड़की और लड़का एक माह में 500 बार फोन पर बात करते थे।
पुलिस को आरोपी युवक के पास लड़की का मोबाइल फोन मिला है। एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि दोनों एक माह में 500 बार बात करते थे। आरोपी ने बताया है कि उसे शक था कि सायरा किसी अन्य युवक से बात करती थी। शनिवार की शाम इसी बात को लेकर सायरा से उसका विवाद हुआ और उसने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को मकई के खेत में छिपा दिया। एसएसपी के मुताबिक पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। Girlfriend brutally murdered in Moradabad
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...