Ghosi By Election Result : घोसी उपचुनाव में नोटा ने बनाई बढ़त, भाजपा को दूसरे नंबर पर छोड़ सपा प्रत्याशी सबसे आगे 

Mayawati Will Not Form Alliance

Ghosi By Election Result : घोसी उपचुनाव में नोटा ने बनाई बढ़त, भाजपा को दूसरे नंबर पर छोड़ सपा प्रत्याशी सबसे आगे

 

Published By Roshan Lal Saini

Ghosi By Election Result सहारनपुर : उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर मतगणना अंतिम चरण में हैं। 14वें राउंड की गिनती के बाद समजावादी प्रत्याशी सुधाकर सिंह जबरदस्त बढ़त बनाये हुए है। जबकि सत्तारूढ़ भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। घोसी के उपचुनाव में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब नोटा तीसरे स्थान पर काबिज है। नोटा की स बढ़त को बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती की अपील का असर माना जा रहा है।

Ghosi By Election Result

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को हुए उपचुनाव के बाद आज मतों की गिनती जारी है। घोसी के परिणाम पर पूरे देश की नजर है। 14वें राउंड की गिनती के बाद सपा के सुधाकर सिंह की जबरदस्त बढ़त बरकरार है। वो भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान से करीब 20 हजार वोटों से आगे हैं। कुल 10 प्रत्याशियों तीसरे स्थान नोटा का कब्जा है। 14 राउंड की गिनती के बाद 700 से ज्यादा नोटा सामने आया। आधे से ज्यादा मतगणना पूरी होने के बाद जहां सपा और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है वहीं दोनों प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी हैं। घोसी के इस चुनाव में कौन जीतेगा इसकी अटकलें तेज हो गई हैं। Ghosi By Election Result

 

Ghosi By Election Result


ये भी देखिये… BJP पर जहर उगलता TYAGI समाज, कर दिया ये बड़ा ऐलान II ROSHAN LAL SAINI

 

लोगों का कहना है कि घोसी में बिना लड़े ही बसपा प्रमुख ने अपना जलवा दिखाया है। दरअसल मायावती ने चुनाव से कुछ रोज पहले अपने वोटरों से घर से न निकलने समेत नोटा दबाने का सियासी दांव चला था। उन्होंने अपील की थी कि मतदान से दूर रहें। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर किसी को वोट देना ही है तो नोटा का बटन दबाएं। Ghosi By Election Result

ये भी देखिये…

ये भी पढ़िए … 50 साल पुराने स्टांप पेपर सेकिया फर्जीवाड़ा, SIT की जाँच में होगा बड़े खुलासे का घोटाला

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की सियासत में मायावती के इस प्रयोग के परिणाम कई तरह के बड़े “सियासी संदेश” देंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव में प्रत्याशी ना उतार कर अपनी ओर से भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीतने के लिए खुला मैदान दे दिया। साथ लोगों से नोटा का विकल्प देकर अनोखी अपील भी की। शायद यही वजह है कि नोटा भाजपा प्रत्याशी के बाद तीसरे नंबर पर लीड बनाये हुए है। Ghosi By Election Result

घोसी उपचुनाव के परिणाम से उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन के ताप की आजमाइश हो जाएगी। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि घोसी के उपचुनाव में एनडीए या इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की ही जीत होनी है। यहां के चुनाव में आए नतीजों के जो सियासी मायने होंगे, वह तो उत्तर प्रदेश की सियासत का पारा गर्म ही करेंगे। लेकिन इस चुनाव के नतीजे के साथ मायावती के वोटरों का ‘वजन’ भी पता चल जाएगा। बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव से पहले अपने मतदाताओं से पोलिंग स्टेशन पर जाकर न सिर्फ नोटा दबाने की अपील की बल्कि घर से नहीं निकलने के लिए भी कहा था। Ghosi By Election Result

Ghosi By Election Result

ये भी देखिये… BSP निष्कासन के बाद गुस्से में इमरान मसूद, माइक पर मारा हाथ II ANKUR SAINI

इस अपील का असर मतगणना के दौरान नजर आ रहा है। 14 राउंड की मतगणना के बाद 700 से ज्यादा नोटा सामने आया। 32 राउंड में नोटा का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। सियासी जानकारों का कहना है कि इस चुनाव के नतीजे किसी भी पार्टी के पक्ष में आएं, लेकिन इस परिणाम के बड़े सियासी मायने भी निकाले जाएंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव पर सीधा असर पड़ेगा। Ghosi By Election Result

घोसी में बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान हैं जो पिछली बार सपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे। उनके मुकाबले में समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि सपा अपनी इस सीट को बचा पाने में कामयाब रहती है की नहीं। जानकार मानते हैं कि अखिलेश ने सीट को बचाने के लिए अपने पुराने फॉर्मूले पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) पर ही यकीन किया है। घोसी विधानसभा में अधिकतर मतदाताओं की संख्या दलित और मुस्लिमों की है। Ghosi By Election Result

ये भी पढ़िए … खनन माफिया हाजी इकबाल का बड़ा कारनामा, दुबई में रहकर पासपोर्ट का पता बदलने के लिए कर दिया आवेदन
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts